सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं ''यहां भी खुदा वहां भी खुदा. और जहां नहीं खुदा है वहां कल खुदेगा''. वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर चल रहे हालिया विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
यहां बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावों के बाद अब वो अन्य विवादिच मामले भी देश में चर्चा के केंद्र में आ गए हैं, जहां लम्बे समय से हिंदू संगठन प्राचीन मस्जिदों में खुदाई करने की मांग कर दावा करते आए हैं कि यहां पहले मंदिर था.
वायरल हो रहा ये वीडियो असल में साल 2017 का है. जब पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की रैली में अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कही थी. पीएम मोदी ने ये बात अखिलेश सरकार में खराब सड़कों का आरोप लगाते हुए कही थी. इसका मंदिर-मस्जिद विवाद से कोई संबंध नहीं.
दावा
वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं ''यहां भी खुदा वहां भी खुदा, जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा''. वीडियो को कई यूजर्स इस कैप्शन से शेयर कर रहे हैं - मोदी जी ने तो बहुत पहले ही कह दिया था
पड़ताल में हमने क्या पाया
यूट्यूब पर कीवर्ड्स 'यहां भी खुदा वहां भी खुदा' सर्च करने से हमें 30 सेकंड का यही वीडियो मिला. वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं ''हमारा तो उत्तरप्रदेश ऐसा है, कि यहां भी खुदा वहां भी खुदा, जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा.''. इससे साफ हो गया कि वीडियो में पीएम मोदी उत्तरप्रदेश को लेकर कुछ कह रहे हैं.
इस यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो 2017 उत्तरप्रदेश चुनाव के वक्त का है.
यहां से क्लू लेकर हमने 2017 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त दिए गए पीएम मोदी के भाषण को यूट्यूब पर सर्च किया. बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हमें 5 मार्च, 2017 का वह पूरा भाषण मिला, जो पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी में दिया था. वीडियो में दिख रहे विजुअल्स से ही साफ हो रहा है कि वायरल वीडियो इसी भाषण का एक हिस्सा हो सकता है.
वीडियो में 24 मिनट बाद पीएम मोदी कहते हैं ''मैं उत्तर प्रदेश में जबसे घूम रहा हूं, खासकर से सांसद बनने के बाद. हमारे एमपी लोग भी मिलने आते हैं तो वो भी कहते हैं और बड़ी मजेदार बात करने की उनकी शैली होती है. अरे बोले साहब! उत्तर प्रदेश का आपको कहां पता है. मैंने बोला, बताइए. अरे हमारा तो उत्तर प्रदेश ऐसा है, ‘यहां भी खुदा, वहां भी खुदा. यहां भी खुदा, उधर भी खुदा. जहां नहीं खुदा है, वहां कल खुदेगा.’ अब ये हाल जिसने बनाकर रखा है.”
भाषण को आगे सुनने पर साफतौर पर समझा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश की खराब सड़कों की बात कर रहे हैं. चूंकि ये 2017 चुनाव का भाषण है, उस वक्त उत्तरप्रदेश में बीजेपी की नहीं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार थी.
वीडियो में 25 मिनट बाद पीएम मोदी कहते हैं ''बनारस में ये जो तारों का जाल है लटकता रहता है, उसके कारण बिजली का इतना नुकसान होता है, लोगों का नुकसान होता है, शहर का होता है, लेन लॉस होता है. मैंने पहली मीटिंग में ही कहा था कि मैं इसे ठीक करूंगा. अब तक 100 किलोमीटर केबल मैं डाल चुका हूं. कुल 300 किलोमीटर डालना है.
एक तिहाई काम हो गया है और 2 तिहाई बाकी है. यहां की सरकार ऐसी है कि जहां इन्हें खुशी होना चाहिए था कि प्रधानमंत्री इतनी रुचि ले रहे हैं उनके सांसद होने के नाते दिल्ली से पैसा दे रहे हैं. इतना अच्छा काम हो रहा है. लेकिन, केबल डालने के बाद जो रोड ठीक करना चाहिए वो (राज्य सरकार) नहीं करते थे, कहीं मोदी को क्रेडिट मिल जाए तो. मैंने एक बार उनको कहा कि भाई आपका बिजली का जो लाइन लॉस है वो बच जाता है जरा रोड के गड्ढे तो ठीक कर दीजिए. ''
साफ है कि पीएम मोदी वीडियो में उत्तरप्रदेश की पिछली समाजवादी सरकार पर खराब सड़कों की मरम्मत न कराने का आरोप लगाते हुए तंजिया लहजे में कह रहे थे ''यहां भी खुदा वहां भी खुदा, जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा''.
सोशल मीडिया पर वीडियो को मस्जिद में खुदाई की मांग से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)