ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' मिलने पर जश्न मनाते लोगों का नहीं है ये वीडियो

Gyanvapi Masjid को लेकर चल रहे विवाद से 2 साल पहले से ही ये वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर चल रहे हालिया विवाद से जोड़कर 2019 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग लाल लुंगी में नाचते और डमरू-मंजीरा बजाते देखे जा सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर लोग इस बात का जश्न मना रहे हैं.

कोर्ट में मस्जिद को लेकर मामला चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि मस्जिद का निर्माण 17वीं सदी में एक मंदिर को तोड़कर किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, वीडियो 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, जिससे साबित होता है कि ये वीडियो हाल में हुए किसी समारोह का तो नहीं है. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर ऐसे कई दावे किए जा रहे है, जिनसे जुड़े हमारे फैक्ट चेक आप यहां पढ़ सकते हैं.

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "#ज्ञानवापी के कुएं में शिवलिंग मिलने पर ऐसे जश्न मना रहे हैं #काशी के लोग |"

इसी दावे से शेयर किए गए और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर, वीडियो को हमने कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें यही वीडियो यूट्यूब पर मिला, जिसे 12 अगस्त 2019 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में लिखा था, 'manjira dambroo juloos' (अनुवाद-मंजीरा-डमरू जुलूस). इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

वीडियो में इस जुलूस की लोकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया था. हमें एक और यूजर की ओर से फरवरी 2012 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला, जिसमें वीडियो की लोकेशन उज्जैन बताई गई थी.

हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की लोकेशन के बारे में पुष्टि नहीं कर पाए. लेकिन सच ये है कि ये वीडियो 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है, जिससे साबित होता है कि ये वीडियो हाल का नहीं है और इसका ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×