ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्ञानवापी मामले से जोड़कर वायरल यूपी पुलिस के लाठीचार्ज का पुराना वीडियो

Gyanvapi Masjid मामले से जोड़कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पिछले साल हुए लाठीचार्ज का वीडियो वायरल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस बीच सड़क पर कुछ लोगों को लाठियों से पीटती दिख रही है. वीडियो ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में पुलिस ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का विरोध करने वालों को पीट रही है. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये दावा सच नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो जुलाई 2021 का है जब यूपी के प्रयागराज में जिला अध्यक्ष पद के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ एसपी (समाजवादी पार्टी) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था. लाठीचार्ज के विजुअल्स जुलाई 2021 की मीडिया रिपोर्ट्स में भी हैं और समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल हैंडल से भी ट्वीट किए गए थे.

दावा

वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है -

ज्ञानवापी का सर्वे नही होने देंगे

बस इतना ही कहना था नेता जी का

Gyanvapi Masjid मामले से जोड़कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पिछले साल हुए लाठीचार्ज का वीडियो वायरल है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर किया. ऐसे पोस्ट्स के अर्काइव यहां, और यहां देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया? 

वायरल वीडियो में पुलिस लोगों को लाठी से पीटती दिख रही है और इसे उत्तरप्रदेश पुलिस का बताया जा रहा है. हमने गूगल पर 'उत्तरप्रदेश पुलिस लाठीचार्ज' से जुड़े कीवर्ड्स सर्च किए. नवभारत टाइम्स पर 3 जुलाई 2021 को छपी रिपोर्ट हमें मिली. इस रिपोर्ट में लाठीचार्ज कर रही पुलिस के वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में एसपी के कार्यकर्ता गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था. MOJO STORY के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी 4 जुलाई 2021 को हुए इस लाठीचार्ज की वीडियो रिपोर्ट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से 3 जुलाई, 2021 को ये वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया गया था कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि जुलाई 2021 में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे हालिया विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×