ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: हमास ने नहीं किया 17 भारतीयों को किडनैप, भ्रामक दावे से लिस्ट वायरल

Fact Check: इस लिस्ट में उन नेपाली नागरिकों के नाम हैं, जो इजरायल-हमास जंग के दौरान या तो मारे गए या घायल हुए.

छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर 17 नामों की एक लिस्ट वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये उन भारतीयों की लिस्ट है जिन्हें हमास (Hamas) ने इजरायल (Israel) में किडनैप कर लिया है.

साथ ही ये भी लिखा जा रहा है कि इन 17 लोगों में से 10 लोग मार दिए गए.

ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये फोटो इजरायल में उन नेपाली नागरिकों की लिस्ट की है. जो इजरायल-हमास युद्ध की वजह से या तो घायल हुए या मारे गए.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने देखा कि लिस्ट के पता वाले कॉलम में सल्यान, कैलानी, डोटी और गोरखा जैसी जगहों के नाम लिखे हैं.

  • साधारण से कीवर्ड सर्च की मदद से हमने पाया कि ये सभी जगहें नेपाल में हैं.

  • यहां से क्लू लेकर, हमने नेपाल के साथ लिस्ट में मौजूद एक नाम को जोड़कर कीवर्ड सर्च किया. इससे में The Economic Times की एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक, इजरायल-हमास युद्ध के दौरान 10 नेपाली नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है.

  • इस आर्टिकल में बताए गए मृतकों के नाम वायरल दावे में बताए गए मृतकों के नामों से मेल खाते हैं.

नेपाल का विदेश मंत्रालय: नेपाल के विदेश मंत्रालय ने 10 अक्टूबर 2023 को एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की कि उनके 10 नागरिक इजरायल में मारे गए और दोनों देशों की सरकारें उनके शवों को नेपाल वापस लाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.

  • इजरायल में नेपाल के दूतावास ने 15 अक्टूबर को प्रकाशित नई प्रेस रिलीज में 5 उन नागरिकों के नामों की पुष्टि की है, जिनकी मौत हो गई. इसमें बताया गया है कि उनके शव नेपाल भेज दिए गए हैं.

निष्कर्ष: साफ है 17 नामों की जो लिस्ट वायरल हो रही है, उसमें नेपाली नागरिकों के नाम हैं. इसे इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वो भारतीय हैं जिनका हमास ने किडनैप किया और हत्या कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×