ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद रोते दीपेंद्र हुड्डा का नहीं ये वीडियो

यह वीडियो जून 2024 से उपलब्ध है, जो हरियाणा चुनाव के परिणामों की घोषणा से पहले का है।

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद की बताकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का एक वीडियो वायरल है.

दावा : एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम अकाउंट ने वीडियो को हरियाणा के हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया.

यह वीडियो जून 2024 से उपलब्ध है, जो हरियाणा चुनाव के परिणामों की घोषणा से पहले का है।

पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है 

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

इस पोस्ट को प्लेटफॉर्म पर लगभग इसी तरह के दावों के 6 हजार बार देखा जा चुका है. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

सच क्या है ? : वीडियो इस साल के जून से ही इंटरनेट पर है, तो जाहिर है कि इसका हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें यह कैसे पता चला?: हमने गूगल लेंस का उपयोग करके एक रिवर्स इमेज सर्च किया और 'हरीश चौधरी' नाम के X हैंडल पर अपलोड किया गया वही वीडियो मिला.

  • यह वीडियो 6 जून को पोस्ट किया गया था.

  • इसके कैप्शन में लिखा है, "मेरे दोस्त भाई को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. @DeependerSHooda जी, हरियाणा में किसानों और युवाओं की बुलंद आवाज, रोहतक के लोगों को एक बार फिर देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने पर. रोहतक के लोगों का हार्दिक आभार.''

अन्य सोर्स : यूट्यूब पर हिंदी कीवर्ड्स "दीपेंदर हुड्डा आंसू" का इस्तेमाल करते हुए, हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला, जिसे 'करनाल ब्रेकिंग न्यूज' नाम के एक वेरिफाइड चैनल पर अपलोड किया गया था.

  • वीडियो 4 जून को पब्लिश हुआ था और इसका टाइटल था, "भीड़ को देखकर दीपेंद्र हुड्डा की आंखों में आंसू आ गए, दीपेंद्र हुड्डा 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए.''

न्यूज रिपोर्ट्स: डीएनए इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में इसी तरह के विजुअल थे और बताया गया था कि हुड्डा 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी जीत के बाद भावुक हो गए थे.

  • रोहतक सीट जीतने के बाद उनके घर पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई जिसने कांग्रेस नेता को भावुक कर दिया.

यह वीडियो जून 2024 से उपलब्ध है, जो हरियाणा चुनाव के परिणामों की घोषणा से पहले का है।

यह रिपोर्ट 5 जून को प्रकाशित हुई थी।

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/डीएनए )

निष्कर्ष : जाहिर है कि हुड्डा के भावुक होने का यह वीडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव के हालिया नतीजों से जुड़ा नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×