ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणदीप सुरजेवाला ने नहीं कही ब्राह्मण समाज को मारने की बात, अधूरा वीडियो वायरल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं ''अगर आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा''.

दावा : रणदीप सुरजेवाला के इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ हिंसा का आव्हान किया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : ये वीडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान का है. इसमें चुनावी भाषण देते हुए रणदीप सुरजेवाला बीजेपी पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो को अधूरा हिस्सा गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल वीडियो को कीफ्रेम में बांटकर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. हमें Aaj Tak के यूट्यूब चैनल पर रणदीप सुरजेवाला के वी़डियो का लंबा वर्जन मिला.

30 सितंबर 2024 को अपलोड की गई इस वीडियो रिपोर्ट में 45 सेकंड के बाद रणदीप सुरजेवाला को कहते सुना जा सकता है कि,

कहां गया बीजेपी का पूरा उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण नेतृत्व. एक-एक व्‍यक्ति से जाकर पूछ लीजिए. कानपुर पूछिए, बनारस पूछ‍िए, लखनऊ पूछिए , मेरठ पूछिए. एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर योगी आदित्यनाथ ने मारा है. एक-एक व्‍यक्ति को चुन-चुनकर चिह्नित करके बीजेपी के लोगों ने नकारा है. एक-एक व्‍यक्ति को चुन-चुनकर उनके नेतृत्व ने समाप्‍त किया है.
रणदीप सुरजेवाला

इसके बाद रणदीप सुरजेवाला वही बात कहते हैं, जो हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ''क्योंकि सब जानते हैं ये नेतृत्व इस देश के सबसे बड़े प्रांत से आता है और वो उत्तर प्रदेश है. इसलिए यदि आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, रणदीप सुरजेवाला के अधूरे वीडियो को इस गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने ब्राह्मण समाज के खिलाफ हिंसा का आव्हान किया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×