ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सरकार ने रात 11 से 6 बजे तक WhatsApp बंद करने का आदेश दिया है

सोशल मीडिया पर दावा, केंद्र सरकार ने रात को वॉट्सऐप बंद करने के लिए कहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप WhatsApp को 'रात 11:30 से सुबह 6 बजे तक' के लिए रोजाना बंद करने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल मैसेज में लिखा है, 'केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि रोज रात 11:30 से सुबह 6 बजे तक WhatsApp बंद रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी का मैसेज है WhatsApp मैसेंजर पर हमारे यूजर्स के नामों का अधिक उपयोग हुआ है. हम सभी यूजर्स से निवेदन करते हैं कि वो ये मैसेज अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी को भेजें. अगर आप ये फॉरवर्ड नहीं करते हैं, तो हम मानेंगे कि आपका अकाउंट इनवैलिड है और इसे अगले 48 घंटों में डिलीट कर दिया जाएगा. मेरे शब्दों को नजरअंदाज मत करिए, नहीं तो WhatsApp आपका एक्टिवेशन नहीं मानेगा. अकाउंट डिलीट होने के बाद अगर आप इसे दोबारा रि-एक्टिवेट करना चाहेंगे, तो इसके लिए 499 रुपये आपके बिल में हर महीने ऐड हो जाएंगे. हमें इस बात की भी जानकारी है कि फोटो अपडेट नहीं दिख रहा है. हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और ये जल्द सही हो जाएगा. मोदी की टीम की तरफ से आपके सहयोग के लिए शुक्रिया. WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए अब जल्द ही पैसे कटेंगे. ये तभी फ्री रहेगा अगर आप इसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, मतलब आपके पास कम से कम 50 लोग होने चाहिए, जिससे आप चैट करते हों. फ्रीक्येंट यूजर बनने के लिए ये मैसेज 10 लोगों को भेजें, और वो रिसीव करें (यानी 2 ब्लू टिक होने चाहिए) और फिर आपके WhatsApp लोगो का रंग बदल जाएगा. नया WhatsApp एक्टिवेट करने के लिए ये मैसेज 8 लोगों को भेजें... शनिवार सुबह से WhatsApp के लिए पैसे लगेंगे. अगर आपके पास 10 कॉन्टैक्ट्स हैं, तो उन्हें ये मैसेज भेजें. इससे हम देखेंगे कि आप एक फ्रीक्येंट यूजर हैं और आपका लोगों नीले रंग का हो जाएगा और ये फ्री रहेगा. (WhatsApp के हर मैसेज के लिए 0.1€ चार्ज किया जाएगा. इस मैसेज को 10 लोगों को भेजें. जब आप ऐसा करेंगे तो लाइट ब्लू हो जाएगी, नहीं तो WhatsApp के लिए पैसे लगने शुरू हो जाएंगे.)'

0

सच या झूठ?

ये मैसेज पूरी तरह से झूठा है. न ही WhatsApp रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा, और न ही केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा की है.

वेरिफिकेशन के लिए, द क्विंट ने WhatsApp के प्रवक्ता से बात की और उन्होंने पुष्टि की कि वायरल हो रहा मैसेज झूठा है.

हमें जांच में क्या मिला?

द क्विंट ने अपनी जांच में पाया कि ऐसे ही कुछ मैसेज इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें ये दावा किया गया था कि WhatsApp रात को काम नहीं करेगा. ऐसे मैसेज का पर्दाफाश Hoax or Fact और कई अन्य वेबसाइट्स पहले भी कर चुकी हैं.

इसके अलावा, WhatsApp की पॉलिसी से जुड़ा कोई भी अपडेट कंपनी अपने ब्लॉग पर अपडेट करती है, और इसपर अभी ऐसा कुछ नहीं है.

बुधवार, 3 जुलाई को भारत समेत दुनिया के कई देशों में फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp ने काम करना बंद कर दिया था. ये मैसेज उसी के बाद वायरल हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×