ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस रेप पीड़िता की नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अज्ञात लड़की की फोटो शेयर करते हुए इंसाफ की मांग की.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में उसके लिए इंसाफ दिलाने की मांग हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग यूपी सरकार से इंसाफ मांग रहे हैं. इसी बीच, इंटरनेट पर एक लड़की की फोटो वायरल हो गई, जिसमें लड़की को खेतों के बीच गुलाबी कपड़ों में खड़ी देखी जा सकती है. इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये हाथरस गैंगरेप पीड़िता की तस्वीर है.

पीड़िता के भाई ने क्विंट से कहा कि वो वायरल फोटो पीड़िता की नहीं है, और वो उस लड़की को नहीं जानते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अज्ञात लड़की की फोटो शेयर करते हुए इंसाफ की मांग की.

इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च में प्रोफेसर और वीमेन्स राइट्स संगठन मानुषी, की फाउंडर, मधु किश्वर ने भी इस फोटो को शेयर किया.

मोटीवेशनल स्पीकर, गीत मोंगा ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "ये सोच कर ही मेरा दिल टूटता है कि इस खूबसूरत लड़की को क्या-क्या सहना पड़ा होगा (गैंगरेप, जीभ काट दी गई, गला और रीड की हड्डी टूट गई). किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए. बस अब बहुत हो गया. इसे बदलने की जरूरत है.. अभी!."

ये खबर लिखे जाने तक इस स्टोरी को 2,000 लोग रीट्वीट कर चुके थे और इसपर 2,300 लाइक्स थे.

फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया.

क्विंट ने अज्ञात लड़की और पीड़िता की सुरक्षा के लिए स्क्रीनशॉट में चेहरा और नाम छिपाने का फैसला लिया है.

हमें जांच में क्या मिला?

हम वायरल फोटो में लड़की की पहचान नहीं कर पाए, लेकिन हमने पीड़िता के परिवार से संपर्क किया.

पीड़िता के भाई ने क्विंट को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो उनकी बहन की नहीं है और वो उस लड़की को नहीं जानते.

इससे साफ होता है कि एक अज्ञात लड़की की फोटो को पीड़िता का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×