ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुराने वीडियो शेयर कर प्रदर्शनकारी किसानों को बदनाम करने की कोशिश

किसानों के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर काफी गलत जानकारियां फैल रही हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) को लेकर ट्विटर पर काफी गलत जानकारियां फैल रही हैं. ऐसा ही एक पोस्ट, जो ट्विटर पर काफी सरकुलेट हो रहा है, उसमें दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही महिला डॉ. राजकुमारी बंसल (Dr. Rajkumari Bansal) हैं - वही महिला, जिनपर नक्सल से जुड़े होने का आरोप था और वो हाथरस पीड़िता की भाभी (Hathras Victim’s kin) होने का नाटक कर रही थी.

0

राइट विंग लेखक और कमेंटेटर शेफाली वैद्य और बीजेपी नेता गौरव तिवारी समेत कई यूजर्स - जिन्होंने हमारे फैक्ट चेक के बाद अपने ट्वीट को हटा दिया - पोस्ट को इस आरोप के साथ शेयर किया कि विरोध करने वाले "असली किसान" नहीं हैं. ट्विटर और फेसबुक पर इन पोस्टों को सैकड़ों और हजारों बार शेयर किया गया.

हालांकि, न तो नैरेटिव और न ही विरोध की तस्वीरों में सच्चाई है, ये फरवरी 2020 की पुरानी तस्वीर थी जिसे शेयर किया गया था.

हमने तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया और ‘तन्हा राही’ नाम के एक पेज पर उसी तस्वीर के साफ वर्जन को देखा, जो 25 सितंबर 2020 को अपलोड किया गया था. जाहिर है, तस्वीर पुरानी है तो अभी चल रहे प्रदर्शनों की नहीं हो सकती है

इसके बाद, हमने देखा कि तस्वीर में लोग भारतीय किसान यूनियन के झंडे पकड़े हुए थे. इसलिए, हमने इसे बीकेयू के फेसबुक पेज पर देखा और पाया कि ये तस्वीर फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था.

यहां ये याद कीजिए की, ये वो समय था जब देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे और कृषि कानून, जिसके खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे सितंबर 2020 में पारित किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगे के वेरिफिकेशन के लिए, हमने वायरल तस्वीर की इस महिला के साथ डॉ. राजकुमारी की तस्वीर की सिंपल फेशियल कम्पेरिजन की. इससे भी साफ तौर पर पता चला कि वे दोनों अलग-अलग लोग हैं. हमने डॉ. राजकुमारी से भी संपर्क किया, जिन्होंने किसी भी विरोध में भाग लेने से इनकार किया और कहा कि दावे 'फर्जी' हैं

आखिर में, अगर आप ध्यान से तस्वीर के बैकग्राउंड को देखते हैं, तो हम ये बता सकते हैं कि तस्वीर दिल्ली की है. हमने गूगल पर पनाचे एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड को ढूंढा और देखा कि ‘कालिंदी कुंज के पास’ की जगह है. बाकी स्टोर भी उसी इलाके में थे, और हम इस लोकेशन को मैच कर सकते थे.

साफ तौर पर, झूठे प्रचार और गलत सूचना फैलाने के लिए एक गलत नैरेटिव बनाई जा रही है. अगर आपको इस तरह के कोई भी पोस्ट, वीडियो, तस्वीर या ट्वीट मिलते हैं, तो इसे हमें webqoof@thequint.com पर भेजें या हमें 9643651818 पर व्हाट्सएप करें, और हम इसे आपके लिए वेरिफाई करेंगे.

तब तक, क्विंट हिंदी को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें और वेबकूफ न बनें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×