ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतरिक्ष से हिमालय का नजारा बता वायरल हो रही ये तस्वीर असली नहीं

ये हिमालय की ओरिजिनल फोटो नहीं, बल्कि कंप्यूटर की मदद से तैयार की गई 3D फोटो है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक फोटो इस दावे से शेयर की जा रही है कि ''ये इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली गई हिमालय की फोटो'' है. हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा झूठा है. ये ओरिजिनल फोटो नहीं, बल्कि 3D फोटो है. ये कंप्यूटर आर्टवर्क क्रिस्टोफ हॉर्मैन (Christoph Hormann) ने बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को शेयर करते हुए दावा किया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से हिमालय ऐसा दिखता है. कुछ लोगों ने इस फोटो को 90 डिग्री रोटेट करके भी शेयर किया है.

ये हिमालय की ओरिजिनल फोटो नहीं, बल्कि कंप्यूटर की मदद से तैयार की गई 3D फोटो है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया गया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 28 दिसंबर 2016 को पब्लिश, Light Art academy की एक फोटो स्टोरी मिली. इस स्टोरी में इस फोटो का भी इस्तेमाल किया गया था. इसमें एक वॉटरमार्क भी बना हुआ है, जिसमें लिखा है, ‘Copyright 2006 Christoph Hormann’.

यहां से क्लू लेकर हमने Christoph कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें ये फोटो Pixels पर मिली. Pixels एक आर्ट मार्केटप्लेस है. ये फोटो 5 अक्टूबर 2018 को इस साइट पर अपलोड की गई थी.

इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि हिमालय एक 3D आर्टवर्क है, जिसे क्रिस्टोफ हॉर्मैन ने बनाया है. इसके लिए उन्होंने लैंडसैट और SRTM (शटल रडार टोपोग्राफी मिशन) जैसे उपग्रहों से डेटा लेकर बनाया है. इसमें आगे ये भी लिखा गया था कि फोटो के आगे और पीछे कंचनजंगा और माउंट एवरेस्ट को देखा जा सकता है. और डेटा को 3D रेंडरिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कंप्यूटर मॉडल में प्रोसेस किया गया है और पृथ्वी की प्राकृतिक अवस्था को दिखाने के लिए उसे रंगीन करके टेढ़ा-मेढ़ा (विकृत) किया गया है.

ये हिमालय की ओरिजिनल फोटो नहीं, बल्कि कंप्यूटर की मदद से तैयार की गई 3D फोटो है.
ये फोटो 5 अक्टूबर 2018 को अपलोड की गई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Pixels)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉर्मैन की बनाई ये फोटो SCIENCE photo LIBRARY में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है.

इसके बाद, हमने नेशनल एअरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की खींची गई हिमालय की फोटो खोजी. हमें NASA की जो फोटो मिली, उसमें हिमालय ऐसा दिखता है.

ये हिमालय की ओरिजिनल फोटो नहीं, बल्कि कंप्यूटर की मदद से तैयार की गई 3D फोटो है.

फोटो अंतरिक्ष यात्री रैंडी "कॉमरेड" ब्रेस्निक ने 2017 में खींची थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NASA)

हाल ही में, 2 जून को, नासा के अंतरिक्षयात्री और ISS फ्लाइट इंजीनियर मार्क टी वंदे हे (Mark T Vande Hei) ने बर्फ से ढके हिमालय की एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "Somewhere on a clear, bright day in the Himalayas. I can't get enough views like this." (अनुवाद- "हिमालय में कहीं एक स्पष्ट, उज्ज्वल दिन. मुझे इस तरह के पर्याप्त व्यू नहीं मिल सकते हैं जैसे कि ये")

मतलब साफ है कि एक 3D कंप्यूटर आर्टवर्क की फोटो को हिमालय की फोटो बताकर शेयर किया जा रहा है. और गलत दावा किया जा रहा है कि ISS (इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन) से हिमालय ऐसा दिखता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×