ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: मिस्र में पिरामिड के नीचे मिला हिंदू मंदिर? गलत है दावा

वायरल फोटो 2012 की है. तब मिस्र के गीजा में एक पुजारी के मकबरे में प्राचीन वॉल पेंटिंग खोजी गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक पिरामिड (Pyramid) के पास खुदाई स्थल की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल हो रही है कि मिस्र (Egypt) में एक हिंदू मंदिर की खोज की गई है.

दावे में ये भी कहा जा रहा है कि पिरामिड के नीचे एक सूर्य मंदिर भी स्थित है जहां कई शिवलिंग मिले हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल फोटो 2012 की है. तब मिस्र के गीजा में स्थित ग्रेट पिरामिड के पूर्व में एक पुजारी की मकबरे में प्राचीन वॉल पेंटिंग खोजी गई थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें साइंस न्यूज वेबसाइट Live Science की एक रिपोर्ट मिली.

  • 15 जुलाई 2014 की इस रिपोर्ट का टाइटल था, ''गीजा के ग्रेट पिरामिड के पास पुजारी के मकबरे की प्राचीन पेटिंग की खोज की गई''.

  • रिपोर्ट में इसी वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, गीजा के ग्रेट पिरामिड के पूर्व में स्थित एक मकबरे में 4300 साल पहले की एक वॉल पेंटिंग खोजी गई है.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये पेंटिंग इंस्टीट्यूट ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ऑफ रशियन एकेडमी ऑफ साइंस की एक टीम ने 2012 में खोजी थी. साथ ही, ये बताया गया है कि ये टीम साल 1996 से मकबरों की खुदाई कर रही है.

  • फोटो के कैप्शन में लिखा है कि गीजा के ग्रेट पिरामिड से 300 मीटर की दूरी पर स्थित पुजारी के मकबरे पर प्राचीन जीवन के दृश्य दिखाने वाली एक पेंटिंग मौजूद थी.

  • मकबरे में तीन और कमरे भी थे.

  • हमें इस खोज से जुड़ी एक और रिपोर्ट NBC News पर मिली.

  • रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई फोटो के लिए Maksim Lebedev को क्रेडिट दिया गया था.

  • हमने उनसे संपर्क किया है. प्रतिक्रिया आते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी.

निष्कर्ष: मिस्र के गीजा में एक मकबरे के अंदर मिली प्राचीन वॉल पेंटिंग को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि पिरामिड में एक हिंदू मंदिर की खोज हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×