सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नमाज के दौरान मस्जिद में हंगामा कर रही है. वीडियो में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकालते भी नजर आ रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महिला हिंदू समुदाय से है. जिसने अमेरिका (America) के वर्जीनिया में एक मस्जिद में ईद की नमाज के दौरान हंगामा किया.
सच क्या है? वायरल वीडियो में दिख रही घटना तो सच है, लेकिन वीडियो में दिख रही महिला हिंदू समुदाय से नहीं है.
ये घटना अमेरिका के वर्जीनिया में ऑल डलेस एरिया मुस्लिम सोसायटी (ADAMS) सेंटर की है.
सोसायटी ने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी किया है और कहा है कि महिला ''मुस्लिम समुदाय से है और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही'' है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: जरूरी कीवर्ड्स के जरिए हमने वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी सर्च की.
हमें यूट्यूब पर यही वीडियो मिला जो वायरल हो रहा है. वीडियो टाइटल के मुताबिक, ये घटना 'एडम्स सेंटर स्टर्लिंग' की है.
यहां से क्लू लेकर, हमने कीवर्ड सर्च में 'Adams Center Sterling' कीवर्ड को भी जोड़कर सर्च किया.
इससे हमें हम वर्जीनिया के स्टर्लिंग में स्थित ऑल डलेस एरिया मुस्लिम सोसाइटी (ADAMS) का वेरिफाइड फेसबुक पेज मिला.
इस पेज में घटना से जुड़ा स्टेटमेंट था. इसमें बताया गया था कि ये घटना 21 अप्रैल को ईद की नमाज के दौरान हुई थी.
स्टेटमेंट में स्पष्ट किया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम है और ''मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं'' से जूझ रही है.
इस स्टेटमेंट के कमेंट सेक्शन में, सेंटर ने उन अफवाहों को खारिज भी किया है जिनमें महिला को हिंदू बताया गया है. साथ ही, कहा है कि सेंटर के अधिकारियों ने बिना पुलिस की मदद के ही इस घटना को संभाला.
(दोनों कमेंट देखने के लिए स्वाइप करें)
क्विंट ने एडम्स सेंटर से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया मिलते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी.
निष्कर्ष: वायरल वीडियो में दिख रही महिला हिंदू समुदाय से नहीं, बल्कि मुस्लिम है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)