ADVERTISEMENTREMOVE AD

G7 Summit में पीएम मोदी को नहीं किया गया 'अनदेखा',अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल

वीडियो के लंबे वर्जन में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी कई नेताओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर जापान के हिराशिमा में आयोजित हुए G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अलग-अलग देशों के नेता साथ में फोटो खिंचवाते और एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अकेले खड़े दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इस समिट में बाकी नेताओं ने पीएम मोदी को 'अनदेखा' या इग्नोर कर दिया है.

वीडियो के लंबे वर्जन में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी कई नेताओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई यूजर्स ने ये वीडियो इसी दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: असल में ये एक क्लिप्ड वीडियो है यानी एक बड़े वीडियो का आधा-अधूरा या छोटा सा हिस्सा भर है.

  • हिरोशिमा में आयोजित हुए G7 शिखर सम्मेलन की तस्वीरों और वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और जापानी के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ग्रुप फोटो खिंचवाने के बाद पीएम मोदी से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो में स्टेज पर 'G7 HIROSHIMA SUMMIT 2023' लिखा दिख रहा है.

वीडियो के लंबे वर्जन में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी कई नेताओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

G7 शिखर सम्मेलन का वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

  • हमने G7 शिखर सम्मेलन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 20 मई के आसपास के विजुअल चेक किए.

  • हमने पाया कि ग्रुप फोटो के लिए पीएम मोदी स्टेज पर जाते हैं और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों उनका स्वागत करते नजर आते हैं.

  • पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/G7 Summit Website)

0
  • इसके अलावा, हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Getty Images पर भी एक फोटो मिली, जिसमें पीएम मोदी और मैक्रों एक साथ स्टेज पर आते नजर आ रहे हैं.

वीडियो के लंबे वर्जन में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी कई नेताओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी और मैक्रों

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Getty Images)

  • इसके अलावा, पीएम मोदी और मैक्रों की आपस में बात करते हुए ऐसी और भी कई तस्वीरें Getty Images पर अपलोड की गई थीं.

वीडियो के लंबे वर्जन में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी कई नेताओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी और मैक्रों आपस में बात करते हुए

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Getty Images)

  • इस आयोजन में 23 नेताओं के साथ एक 'फैमिली फोटो' ली गई. वायरल वीडियो इसी दौरान का है.

  • इसके अलावा, हमने इस वीडियो के लंबे वर्जन को चेक किया. हमें न्यूज एजेंसी ANI की ओर से अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

  • 20 मई को शेयर किए गए इस वीडियो का टाइटल था, "Leaders of G7 and guest countries pose for a 'family photo'".

  • वीडियो के 52वें सेकेंड पर, पीएम मोदी और जापान के पीएम फुमियो किशिदा को आपस में बात करते और स्टेज से उतरते देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन का एक आधा-अधूरा वीडियो इस गलत संदर्भ से शेयर किया जा रहा है कि पीएम मोदी को 'अनदेखा' किया गया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×