सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दावा किया जा रहा है कि OTT प्लेटफॉर्म Hotstar ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के 'स्ट्रीमिंग अधिकार' ले लिए हैं.वायरल फोटो में आगे लिखा है कि नीलामी का आयोजन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने किया था.
क्या हैं तथ्य?: जब यह न्यूज रिपोर्ट लिखी जा रही थी, तब तक इस बात का कोई सबूत नहीं था कि हॉटस्टार (Hotstar) ने असल में स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं.
इसके अलावा हमने पाया कि यह दावा एक व्यंग्यात्मक वेबसाइट (satirical website) से आया था.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: दावे में दिए गए शब्दों का इस्तेमाल करके कीवर्ड सर्च करने पर, हमें 'द फॉक्सी' नाम की वेबसाइट पर छपा एक आर्टिकल मिला.
इसमें बताया गया है कि हॉटस्टार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं.
आर्टिकल में स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का एक कथित बयान भी था.
वेबसाइट के बारे में: जब हमने वेबसाइट देखी, तो हमें एक डिस्क्लेमर मिला जिसमें कहा गया था कि यह एक "व्यंग्यपूर्ण वेब पोर्टल" है. इसमें आगे बताया गया है कि पोर्टल पर पब्लिश किया गया कॉन्टेंट काल्पनिक है.
वेबकूफ टीम ने देखा कि वेबसाइट नियमित रूप से विभिन्न सार्वजनिक हस्तियों और घटनाओं के बारे में ऐसे व्यंग्यात्मक आर्टिकल पोस्ट करती है.
कोई न्यूज रिपोर्ट या जानकारी उपलब्ध नहीं: Google पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे का समर्थन करती हो कि हॉटस्टार ने वास्तव में ऐसा सौदा किया है. इसके अलावा हमें किसी भी मंच पर भी इससे संबंधित कोई सबूत नहीं मिला.
निष्कर्ष: हॉटस्टार के अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के स्ट्रीमिंग अधिकार जीतने का दावा एक व्यंग्यात्मक वेबसाइट से आया है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)