ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिेकटर मिचेल मार्श की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वो ट्रॉफी पर पैर रखे दिख रहे हैं.
मिचेल मार्श की इस फोटो को लेकर कई भारतीय यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. यूजर्स का कहना था कि ये ट्रॉफी का अपमान है.
कुछ दिनों बाद, मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि ऑ्स्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर ट्रॉफी पर पैर रखने के चलते उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में FIR दर्ज कर ली गई है.
किसने किया ये दावा ? : Free Press Journal, Sportskeeda,और Mint समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मिचेल मार्श पर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में ''भारतीय क्रिकेट फेंस की भावनाएं आहत करने पर'' FIR दर्ज कर ली गई है.
भ्रामक सूचनाएं फैलाने के लिए जानी जाने वाली दक्षिणपंथी प्रोपेगैंडा वेबसाइट Opindia ने भी अपने पेज पर यही दावा किया.
लेकिन ... ? : पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अलीगढ़ पुलिस की तरफ से मिचेल मार्श पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई है.
द क्विंट ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया, उन्होंने पुष्टि की है उनकी तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है - कोई FIR नहीं. शिकायतकर्ता ने मिचेल मार्श के खिलाफ प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को पत्र भी लिखा है.
अलीगढ़ पुलिस का बयान: अपने बयान में अलीगढ़ पुलिस के अधीक्षक (SP सिटी) मृगांक शेखर पाठक ने पुष्टि की है कि "अलीगढ़ पुलिस ने किसी भी पुलिस स्टेशन में ऐसी कोई FIR दर्ज नहीं की है, न ही ऐसी किसी शिकायत का कोई संज्ञान लिया गया है."
शिकायत : क्विंट के संवाददाता ने शिकायतकर्ता का पता लगाया, जिसने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
उन्होंने कहा, "जिस चीज को भारतीय पवित्र मानते हैं [ट्रॉफी], उस पर पैर रखकर मार्श ने देश की धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों भावनाओं का अपमान किया है."
शिकायतकर्ता ने कहा कि वह "उनके [पुलिस] के आगे की कार्रवाई का इंतजार करेगा", लेकिन अगर वे आगे कुछ नहीं करते हैं तो अदालत का रुख करेंगे.''
उन्होंने दो पत्र पोस्ट किए - एक प्रधानमंत्री को, दूसरा खेल मंत्रालय को - जिसमें मांग की गई कि मार्श को "क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए", या, कम से कम, कभी भी भारतीय वीज़ा न दिया जाए.
क्विंट हिंदी को उस शिकायत की कॉपी भी मिली. इस शिकायत में मार्श की गलत पहचान टीम के कप्तान के रूप में बताई गई है. ये रहा शिकायत की कॉपी.
निष्कर्ष : अलीगढ़ पुलिस ने 2003 वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर पैर रखने को लेकर न तो मिचेल मार्श के खिलाफ FIR दर्ज की है ना ही कोई शिकायत.
(इनपुट - शुभादित्या बोस और पीयूष राय)
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)