ICC क्रिेकट वर्ल्डकप (World Cup 2023) का आज फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाना है. इसी बीच भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के नाम पर बने एक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को 2 लाख से ज्यादा यूजर फॉलो कर रहे हैं. ताज्जुब ये है कि अकाउंट की बायो में ही Parody लिखा है, फिर भी अकाउंट से होने वाले ट्वीट में आने वाले कमेंट्स से लगता है कि लोग इसे सारा तेंदुलकर का असली अकाउंट मान रहे हैं.
अकाउंट से कैसे ट्वीट हो रहे हैं ? : इस अकाउंट से टीम इंडिया को फाइनल मैच की बधाई देते ट्वीट किए जा रहे हैं, जिसमें पहली नजर में तो कुछ भी असामान्य नहीं लगता. पर असमान्य ये लगता है कि इस अकाउंट से सिर्फ वर्ल्डकप को लेकर ही ट्वीट हो रहे हैं.
- 01/02
सारा तेंदुलकर के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से हुआ ट्वीट
सोर्स : स्क्रीनशॉट/x
- 02/02
सारा तेंदुलकर के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से हुआ ट्वीट
सोर्स : स्क्रीनशॉट/X
इस अकाउंट से होने वाले पोस्ट्स पर आ रहे कमेंट्स से लगता है कि बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान इसके बायो पर नहीं गया है और वो इसे सारा का असली अकाउंट मान रहे हैं. कई कमेंट्स में लोग भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के असली हैंडल टैग कर रहे हैं.
(स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)
अब चूंकि लाखों यूजर इस अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं. हमें लगा ये बता देना जरूरी है कि पैरोडी (Parody) अकाउंट क्या होता है ? :
पैरोडी अकाउंट एक तरह का फैन पेज होता है लेकिन इसके नाम में लोग 'फैन' ना लिखकर पैरोडी लिख देते हैं.
अकाउंट की बायो में Parody लिखा होना या नाम के आगे पैरोडी लिखा होना एक तरह का डिस्कलेमर है चेतावनी है, कि इसे सेलिब्रिटी का असली अकाउंट ना समझा जाए.
पैरोडी अकाउंट चला रहे शख्स पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि वह चीख-चीख कर कह रहा है कि ये अकाउंट असली नहीं है.
ये जिम्मेदारी यूजर की बनती है कि वह सिर्फ ब्लू टिक देखकर किसी अकाउंट को फॉलो ना करें, बल्कि अच्छे से पहले बायो देख लें, अकाउंट पैरोडी तो नहीं ?
पैरोडी अकाउंट को फॉलो करने में कोई समस्या नहीं. बस आप उसे सेसिब्रिटी का असली अकाउंट मानकर फॉलो करें तो समस्या है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)