आर्टिकल 370 के खत्म होने के विरोध की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसको लेकर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर आजकल चल रहे किसानों के प्रदर्शन की है.
यह तस्वीर अगस्त 2019 में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ’के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था और संगठन के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने द क्विंट को पुष्टि की थी कि यह फोटो वर्तमान किसानों के विरोध प्रदर्शन की नहीं है.
दावा
ये तस्वीर एक ट्यूटर यूजर Exsecula ने शेयर की है, जिसको ये खबर लिखे जाने तक 2000 रिट्टीट्स और 8 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
इस तस्वीर के साथ लिखा है-’ किसान कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 A की बहाली चाहते हैं.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर इसी तरह की कहानी के साथ ये तस्वीर शेयर की है.
हमने क्या पाया?
वायरल इमेज की पड़ताल में हमने पाया कि यूजर ने 2019 की इस तस्वीर का इस्तेमाल किया है. शेयर की गई तस्वीर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ’के फेसबुक पेज की जो 8 अगस्त 2019 को अपलोड की गई थी.
द क्विंट से बात करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने कंफर्म किया ये तस्वीर 2019 की है. जिसनें आर्टिकल 370 के हटाए जाने का विरोध किया जा रहा है.
5 अगस्त 2019 की केंद्र सरकार ने आर्टिकिल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया था. अब इस पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर वर्तमान समय में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)