ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या राहुल गांधी ने पुलिस अफसर की पकड़ी कॉलर? भ्रामक है ये तस्वीर

यह तस्वीर भ्रामक तौर पर वायरल की जा रही है जिसका मौके पर हुई घटना से कोई लेना देना नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर इस समय कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ऑफिसर की कॉलर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही यह तस्वीर 1 October की है, जब राहुल और प्रियंका गांधी गैंगरेप केस के पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे. इस बीच यूपी पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर उन्हें रोकने की कोशिश की. जिस कारण हाथापाई जैसा माहौल बन गया था.

हालांकि, यह तस्वीर भ्रामक तौर पर वायरल की जा रही है जिसका मौके पर हुई घटना से कोई लेना देना नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोप

तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि “राहुल ने ड्यूटी पर मौजूद ऑफिसर की कॉलर पकड़ी हुई है”. ट्विटर यूजर ऋषि बागरी की इस ट्वीट को तो 11,300 लाइक और 4,200 बार रीट्वीट किया जा चुका है.

धामणगांव रेलवे, अमरावती से बीजेपी MLA प्रताप अरुण भाऊ ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है.

कई फेसबुक यूजर ने भी इस तस्वीर को इसी मैसेज के साथ साझा किया है.

हमने क्या पाया ?

वायरल तस्वीर, कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई वीडियो का स्क्रीनशॉट है. ये वीडियो 1 October को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई थी जब राहुल और प्रियंका पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे और उन्हें यूपी पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया था. इस दौरान हाथापाई जैसी परिस्थिति बन आई थी जिस कारण आईपीसी की धारा 188 के तहत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

कांग्रेस द्वारा शेयर की गई वीडियो में जब आप 00:12 से ध्यान लगाकर देखेंगे तो यह साफ पता चलेगा कि राहुल ने पुलिस ऑफिसर की कॉलर नहीं पकड़ी थी बल्कि उन्हें बाएं ओर धक्का देकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

तथ्य जिसे छोड़ दिया गया

वीडियो से ली गई स्क्रीनशॉट को वायरल कर राहुल गांधी पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. वास्तव में उस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर क्या हुआ, यह वायरल तस्वीर से पता लगाना मुश्किल है. कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जिनमें हाथापाई के दौरान राहुल गांधी पुलिसऑफिसर द्वारा दिए गए धक्के के कारण जमीन पर गिर गए.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस सीन को बताया गया कि हाथरस जाते समय पुलिस से हाथापाई के दौरान राहुल गांधी जमीन पर गिर पड़े. एनडीटीवी, इंडिया टुडे और जी न्यूज ने भी यही बात लिखी.

कांग्रेस के प्रवक्त रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ABP न्यूज का एक वीडियो भी शेयर किया. ABP के इस वीडियो में राहुल गांधी को पुलिसकर्मी धक्का देते नजर आ रहा है, राहुल गांधी “मारो मुझे मारो!” कहते भी दिखाई दे रहे हैं.

बेशक, यमुना एक्सप्रेसवे पर राहुल गांधी और यूपी पुलिस के बीच हुई तनातनी को गलत तथ्यों के साथ साझा कर के जनता को गुमराह किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×