ADVERTISEMENTREMOVE AD

WebQoof | इमरान खान के साथ खाना खाते PM मोदी की ये तस्वीर ‘फेक’ है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पीएम मोदी की ये फोटो

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी टोपी पहनकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ खाना खाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दोनों देशों के प्रधानमंत्री को साथ खाना खाते दिखाती ये फोटो कई कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फोटो को वॉट्सऐप पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया-

नरेंद्र मोदी जी पुलवामा शहीदों के परिवारों को जवाब दीजिए की #पाकिस्तान आपको क्यों जिताना चाहता है? क्या कोई गहरा राज है या फिर आपसे पाकिस्तान को कोई फायदा मिलने वाला है?

यही फोटो फेसबुक पर इस कैप्शन के साथ वायरल हुई- 'हरी टोपी वाला मौलाना कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है.' इस फेसबुक पोस्ट को अब तक 3.2 हजार लोग शेयर कर चुके हैं.

हरी टोपी वाला मौलाना कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है

Posted by Sujit Yadav on Wednesday, April 10, 2019

ये फोटो शेयरचैट पर भी शेयर की गई, कैप्शन था- 'मोदी सरकार बननी चाहिए #वजीरे_आलम_इमरान_खान_पाकिस्तान'

इस फोटो को इंडियन नाम के यूजर ने शेयर किया है.

सच या झूठ

गूगल पर फोटो की रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता चला कि इस फोटो के साथ छेड़खानी की गई है.

इस फोटो में इमरान खान के बगल में बैठा शख्स नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि उनकी दूसरी पत्नी रेहम खान हैं.

ये फोटो पाकिस्तान के डिस्कशन फोरम siasat.pk पर जुलाई, 2015 में 92 न्यूज बुलेटिन ने शेयर की थी. बुलेटिन के मुताबिक, ये फोटो पाकिस्तान के मंत्री फैजल वादा के घर सेहरी दावत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी की फोटो कहां से आई?

इस फोटो से पीएम मोदी की फोटो काटकर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि पीएम मोदी को कभी ऐसी हरी टोपी पहनकर कैप्चर नहीं किया गया.

पीएम मोदी की फोटो 13 नवंबर, 2013 की द इंडियन एक्सप्रेस फोटो गैलरी से है.

ये फोटो गांधीनगर में पीएम मोदी के घर पर ली गई थी, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. पत्रकारों के साथ लंच मीटिंग के दौरान जावेद राजा ने ये फोटो ली थी.

साफ तौर पर, अपना एजेंडा पूरा करने के लिए लोगों ने इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×