सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो को मुगल शासक शाहजहां की पत्नी मुमताज महल (अर्जुमंद बानू बेगम) का बताकर शेयर किया जा रहा है, जिनकी याद में शाहजहां ने ऐतिहासिक ताज महल (Taj Mahal) बनवाया था.
दावा : सोशल मीडिया पर फोटो में दिख रही महिला के चेहरे पर नस्लवादी और कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए शेयर किया जा रहा है. सवाल उठाया जा रहा है कि क्या वाकई इन्हीं के लिए ताजमहल बनवाया गया?
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल फोटो में दिख रही महिला मुगल शासक शाहजहां की पत्नी मुमताज नहीं, भोपाल की नवाब शाहजहां बेगम हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च कर हमने ये पता लगाना शुरू किया कि आखिर इसका मूल सोर्स क्या है ? हमें यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक वेबसाइट पर ये फोटो मिली. ये रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट की वेबसाइट है. यानी यहां उन उपहारों का संकलन है, जो ब्रिटेन के शासकों को या शाही परिवार को मिले.
रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट के पास कहां से आई ये फोटो ? : ये जानकारी भी ट्रस्ट की वेबसाइट पर ही फोटो के साथ दी गई है. ट्रस्ट के मुताबिक,
''भारतीय शासकों और ब्रिटिश साम्राज्य के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए वेल्स के राजकुमार एल्बर्ट एडवर्ड (रानी विक्टोरिया के बेटे) अक्टूबर 1875 में भारत के दौरे पर आए थे. इस दौरान राजकुमार ने 21 शहरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तत्कालीन शासकों से कई उपहार लिए और दिए. राजकुमार मई 1876 में इंग्लैंड लौटे. इस दौरे के 6 फोटोग्राफ वाले एल्बम में कई तस्वीरें वगैरह थीं. कुछ तस्वीरों के कर्मशियल प्रिंट उपलब्ध हैं, तो कुछ को दौरे की स्मृति के तौर पर सहेज लिया गया था.''
साफ है कि भोपाल की बेगम शाहजहां बेगम का ये पोट्रे तत्कालीन राजकुमार एल्बर्ट एडवर्ट को भारत दौरे के दौरान मिला था.
भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Indianculture.gov.in पर भी इस फोटो को भोपाल की शासक रहीं शाहजहां बेगम का ही बताया गया है.
कौन थीं शाहजहां बेगम ? : साल 1947 में स्वतंत्रता से पहले भारत कई रियासतों में बंटा था. वर्तमान में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भी एक रियासत हुआ करती थी. भोपाल भारत की एकमात्र ऐसी रियासत थी जहां लंबे वक्त तक महिलाओं का शासन रहा. 1819 से लेकर 1926 तक चार महिलाएं भोपाल की नवाब रहीं, कुदसिया बेगम, सिकंदर बेगम, शाहजहां बेगम और सुल्तान जहां बेगम.
तस्वीर में दिख रही शाहजहां बेगम का जन्म 29 जुलाई 1838 में हुआ. उनकी दादी कुदसिया बेगम ने सारी संपत्ति का मालिक और अपना उत्तराधिकारी शाहजहां बेगम को ही बनाया था. शाहजहां ने तीसरी बेगम के रूप में भोपाल की रियासत संभाली. 1871में शाहजहां बेगम ने अपनी दूसरी शादी के बाद राजकाज के कार्यों से रिटायरमेंट ले लिया पर सामाजिक कार्यों में बनी रहीं. 16 जून 1901 में शाहजहां बेगम की मृत्यू हो गई थी. 1901 से शाहजहां की बेटी सुल्तान जहां ने भोपाल की रियासत संभाली.
मुमताज महल : मुगल शासक शाहजहां की पत्नी थीं अर्जुमंद बानू बेगम, जिन्हें मुमताज महल के नाम से भी जाना जाता है. साल 1631 में अर्जुमंद की मृत्यू हो गई थी. 1932 में शाहजहां ने मुमताज महल की याद में उन्हीं के नाम पर ऐतिहासिक इमारत बनाने का आदेश दिया. 1953 में ताज महल पूरी तरह बनकर तैयार हुआ.
हमें ऐतिहासिक दस्तावेजों, संग्रहों में मुमताज महल की कोई तस्वीर तो नहीं मिली, लेकिन उनके कई पोट्रेट मौजूद हैं. एक पोट्रेट हमें यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम म्यूजियम की वेबसाइट पर ही मिला.
(क्विंट हिंदी किसी भी नस्लीय भेदभाव, रंगभेद का समर्थन नहीं करता. हमने वायरल फोटो की पड़ताल सिर्फ इसलिए की है, जिससे कि हम फोटो के साथ शेयर किए जा रहे गलत तथ्यों का सच अपने पाठकों तक पहुंचा सकें.)
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर मुगल शासक शाहजहां की पत्नी मुमताज महल की बताई जा रही फोटो असल में भोपाल की नवाब शाहजहां बेगम की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)