बिहार में चुनाव है, ऐसे में सोशल मीडिया पर फेक कंटेंट लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक दावा हाल ही में योगी आदित्यनाथ की बिहार रैली को लेकर भी किया जा रहा है. जिसमें लाखों लोगों की भीड़ वाली एक फोटो शेयर की गई है और कहा गया है कि यूपी के सीएम की बिहार चुनाव के लिए रैली के दौरान ये जन सैलाब उमड़ा था. जबकि यही फोटो 2014 में भी शेयर की गई थी.
क्या है दावा
इस फोटो को जिन लोगों ने शेयर किया है, उनमें से एक ने कैप्शन में दावा करते हुए लिखा- “योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए बिहार की एक रैली में उमड़ा जनसैलाब.. जय श्री राम के नारों से गूंजा मैदान”
हमें क्या मिला
जब हमने इस फोटो का पता लगाने की कोशिश की तो पता चला कि ये फोटो बिहार चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ की रैली की नहीं है.
रिवर्स इमेज सर्च में हमें देश गुजरात के नाम से एक वेबसाइट मिली, जिसमें यही तस्वीर 5 फरवरी 2014 को शेयर की गई थी और बताया गया था कि ये पीएम मोदी की कोलकाता में हुई रैली की तस्वीर है.
इस आर्टिकल में लिखा गया था कि मोदी और भीड़ एक दूसरे के लिए बने हैं. एक ऐसा राज्य जहां पर बीजेपी की मौजूदगी कुछ खास नहीं है, वहां भी मोदी की रैली में इतनी भीड़ जमा हुई थी.
यही तस्वीर पिछले साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी वायरल की गई थी. जिसमें दावा किया गया था कि लोकसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की रैली में कुछ ऐसा जनसैलाब उमड़ा था. क्विंट ने उस दौरान भी इस झूठे दावे की सच्चाई वेबकूफ के जरिए लोगों को बताई थी.
तो कुल मिलाकर बिहार चुनाव को देखते हुए इस पुरानी फोटो को योगी आदित्यनाथ की रैली से जोड़ते हुए दिखाने की कोशिश की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)