ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में बैठे इमरान खान की ये तस्वीरें असली नहीं, AI की मदद से बनाई गईं

वायरल तस्वीरें असली नहीं हैं. इन्हें एआई टूल 'Midjourney' की मदद से बनाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है, जिनमें वो एक कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें अल-कादिर ट्रस्ट केस सिलसिले में इमरान की गिरफ्तारी के बाद की हैं.

किसने किया है शेयर?:  Times Now NavbharatAaj Tak और Zee News जैसे कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने तस्वीरों को इसी दावे से शेयर किया है.

(सभी स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Times Now Navbharat)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल तस्वीरें असली नहीं हैं. इन्हें एआई टूल 'Midjourney' की मदद से बनाया गया है.

  • ये सच है कि इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन वायरल हो रही तस्वीरें असली नहीं हैं, इसलिए ये दावा भ्रामक है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: तस्वीरों को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि दोनों में "exclusive by midjourney" लिखा हुआ दिख रहा है.

(सभी तस्वीरें देखने के लिए स्वाइप करें)

  • तस्वीर में वॉटरमार्क देखा जा सकता है.

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Times Now Navbharart)

Midjourney क्या है?: ये एक एआई टूल है. इसकी मदद से यूजर सेकेंडों में सिर्फ टेक्स्ट के जरिए संकेत देकर असली जैसी दिखने वाली तस्वीर बना सकते हैं.

तस्वीरों में दूसरी गड़बड़ियां: इमरान खान की इस तस्वीर को करीब से देखने पर हमने पाया कि इमरान के पैर में 5 के बजाय 6 उंगलियां दिख रही हैं.

  • हमने गूगल क्रोम एक्सटेंशन InVID के मैग्नीफायर टूल का इस्तेमाल कर इमरान खान के हाथों को जूम इन करके देखने पर, हमने पाया कि उनके हाथ आपस में मिले हुए दिख रहे हैं.

  • ये ध्यान देने वाली बात है कि AI टूल की मदद से तैयार की गई तस्वीरें बेहतर तो हैं, लेकिन वो परफेक्ट नहीं हैं.

  • कुछ सामान्य विसंगतियां हैं जो आमतौर पर देखी जाती हैं, जैसे उंगलियों की अनियमित संख्या, चीजों का अधूरा स्ट्रक्चर, शरीर के अंगों का आपस में जुड़ना. इसके अलावा, और भी बहुत कुछ.

  • क्विंट ने इससे पहले भी ऐसी कई तस्वीरों का फैक्ट चेक कर सच बताया है. इन्हें आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की वायरल हो रही तस्वीरें असली नहीं, बल्कि एआई की मदद से बनाई गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×