सोशल मीडिया पर सैनिकों के बीच झड़प का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग में हाल में ही भारत-चीन (India-China) सेना के बीच झड़प हुई है. ऐसे में ये वीडियो वायरल है.
क्या है दावा?: वीडियो को तवांग में हुई झड़प का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है?: वायरल वीडियो साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है. वीडियो तवांग का नहीं, बल्कि सिक्किम में भारत-चीन सीमा का है. तब भारतीय-चीनी सैनिकों में झड़प हुई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने वायरल वीडियो वाले पोस्ट पर आए जवाब चेक किए.
(रेप्लाई देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च करने पर हमें India Today का एक ट्वीट मिला.
25 जनवरी 2021 के इस ट्वीट के मुताबिक, भारतीय सेना ने सिक्किम के नाकुला में चीनी सैनिकों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था.
इस ट्वीट के साथ जिस वीडियो का इस्तेमाल किया गया है वो वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है. दोनों में एक जैसे विजुअल देखे जा सकते हैं.
Dainik Bhaskar की 16 जून 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन के बीच सिक्किम और लद्दाख में सैनिकों के बीच कई बार झड़पें हुई थीं. साथ ही, ये भी बताया गया था कि ये घटनाएं तब हुईं जब दोनों देशों की आर्मी के बीच कई बैठकें हो चुकी थीं.
हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से ये पता नहीं कर पाए कि ये वीडियो कब का है और कहां का है. लेकिन ये साफ है कि ये वीडियो इंटरनेट पर 2020 से मौजूद है.
निष्कर्ष: साफ है कि जो वीडियो 2 साल पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. उसे हाल में तवांग में हुई भारत-चीन आर्मी के बीच झड़प का बताया जा रहा है.
क्या हुआ है तवांग में?: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों में झड़प हुई है. घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों तरफ से एक-दूसरे को लाठी और डंडों से पीटा गया.
इस घटना के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा है कि ''किसी भी भारतीय सैनिक की मौत नहीं हुई है" और इस मुद्दे पर चीन के साथ कूटनीतिक रूप से बात की जाएगी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)