ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाक सैनिकों के बीच मिठाई बंटने का ये वीडियो पुराना है

यह वीडियो 2015 का है, जब भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने गणतंत्र दिवस पर एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी थीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय सेना (Indian Army) और पाकिस्तानी सेना (Pakistan) के जवानएक पुल पर आपस में एक दूसरे को मिठाईयां बांटते दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करने वालों ने लिखा, 'भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दिवाली की मिठाई का आपस में लेना देना.'

(इसी तरह के दावों के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या यह सच है?: यह दावा झूठा है. वीडियो 2015 का है और इसमें गणतंत्र दिवस पर दोनों सैनिकों को बधाई और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हुए दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमे क्या मिला: हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज चलाया.

  • हमें 26 जनवरी 2015 को समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) द्वारा पोस्ट किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो शामिल था.

ANI ने उसी दिन यह भी पोस्ट किया था, "कमान सेतु, उरी: गणतंत्र दिवस पर भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान समारोह."

Economic Times ने भी 2015 में इस मौके पर रिपोर्ट की थी और बताया था कि सेना की 12 इन्फेंट्री ब्रिगेड यूनिट ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रोड पर उरी सेक्टर में कमान पोस्ट पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया था.

  • टीम वेबकूफ ने 2019 में भी इस दावे को खारिज किया था. आप वह रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.

  • 2024 में दिवाली पर दोनों सैनिकों के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान के बारे में कोई आधिकारिक खबर या दृश्य नहीं है.

निष्कर्ष: भारतीय-पाकिस्तानी सैनिकों के बीच मिठाइयों के लेन देन का एक पुराना वीडियो हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×