ADVERTISEMENTREMOVE AD

LAC पर भारतीय सेना ने चीनी बंकर ध्वस्त किए? झूठा है ये दावा

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो उत्तराखंड आपदा के बाद हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का है 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी बंकरों को ध्वस्त कर दिया है. वीडियो में कुछ लोग जेसीबी पर काम करते दिख रहे हैं.

हमारी पड़ताल में सामने आया कि वीडियो असल में उत्तराखंड के चमोली में आई बाढ़ में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के रेस्क्यू ऑपरेशन का है.  इस आपदा में करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता हैं.

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है -  “पैंगोंग झील से १५० चीनी टैंक और लगभग ५,000 चीनी सैनिकों के भागने के पश्चात. भारतीय सेना ने जेसीबी से सभी चीनी बंकर ध्वस्त कर दिए!

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो उत्तराखंड आपदा के बाद हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का है 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स: (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो उत्तराखंड आपदा के बाद हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का है 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स: (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

InVID WeVerify टूल के जरिए हमने वीडियो के की-फ्रेम निकालकर गूगल पर रिवर्स सर्च किए. एक न्यूज रिपोर्ट हमें मिली, जिसमें उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद 7 फरवरी को चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में भी यही वीडियो मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “Chamoli disaster: 56 bodies recovered, rescue operation underway.” हिंदी अनुवाद - चमोली आपदा : 56 शव मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो उत्तराखंड आपदा के बाद हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का है 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स: (स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यही वीडियो ITBP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो उत्तराखंड आपदा के बाद हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का है 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स: (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी के दूसरे सप्ताह से LAC से चीन और भारत की सेनाओं ने पीछे हटना शुरू कर दिया है.  मतलब साफ है कि उत्तराखंड में हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने एलएसी पर चीन के बंकर ध्वस्त कर दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×