सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भारतीय सेना के कुछ सैनिक जमीन पर गिरे हुए दिख रहे हैं और कुछ सैनिक उन्हें संभालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इन फौजियों को Corona Vaccine लगाई गई थी, जिस वजह से कुछ बेहोश हो गए और कुछ को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी जान भी चली गई.
इस वीडियो को फेसबुक और वॉट्सऐप पर एंटी-वैक्सीन नैरेटिव यानी वैक्सीन के विरोध में शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो पठानकोट के पास के मामून मिलिट्री स्टेशन का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम की खराब स्थिति की वजह से 21 अगस्त को एक दौड़ के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई और चार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. साथ ही, कई सैनिक बेहोश भी हुए थे.
दावा
21 सेकंड के इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, ''देश के फौजियों ने वैक्सीन लगवाई तो बहुत लोग बेहोश हो गए हैं और कइयों को भयंकर बीमारी दिल का दौरा पड़ा और कई फौजियो ने दम तोड़ दिया इस पर मीडिया पूरी तरह चुप बैठा है. पंजाब भारत..अब बताओ वैक्सीन सही है या गलत...''
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे, हमें वरिष्ठ पत्रकार 'Man Aman Singh Chhina' का एक ट्वीट मिला, जिसमें यही वीडियो था.
इस ट्वीट में इस घटना के बारे में सेना का बयान था, जिसमें कहा गया था कि पठानकोट के पास एक व्यवस्थित और निगरानी वाली ट्रेनिंग एक्टिविटी में मौसम की खराब स्थिति की वजह से एक भयानक दुर्घटना हुई और कुछ लोगों को भर्ती भी कराया गया है.
हमने The Indian Express पर चीना (Chhina) की एक रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, दौड़ 72 घंटे से चल रही थी. और जब मौसम अनुकूल नहीं था, तब हथियारों से लैस होकर 10 किमी की दौड़ की गई थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्मी और थकावट की वजह से कई सैनिक बेहोश हो गए थे.
मतलब साफ है, सैनिकों की ट्रेनिंग एक्टिविटी के बाद हुई दुर्घटना का वीडियो वैक्सीन विरोधी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)