ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indonesia में आए भूकंप का बताकर वायरल है ताइवान का ये वीडियो

इंडोनेशिया में 10 जनवरी को आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भूकंप (Earthquake) से बचने के लिए जमीन पर झुकते लोगों का एक वीडियो वायरल है.

दावा : वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि ये 10 जनवरी, मंगलवार को इंडोनेशिया में आए भूकंप का है.

ये वीडियो टाइम्स नाऊ नवभारत के न्यूज बुलेटिन में शेयर किया गया. इसके अलावा न्यूज नेशन टीवी के पत्रकार राहुल सिसोदिया ने भी वीडियो शेयर किया.

सच क्या है? : ये वीडियो ताइवान का है और ये हाल का नहीं बल्कि 18 सितंबर 2022 का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? :

  • हमने गूगल क्रोम के इनविड एक्सटेंशन के जरिए वीडियो को की-फ्रेम में बांटा और फिर कुछ कीवर्ड्स के साथ फ्रेम को सर्च करना शुरू किया.

  • हमें टिकटॉक पर सितंबर 2022 को पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला.

  • वीडियो के साथ चल रहे टेक्स्ट में बताया गया था कि ये वीडियो ताइवान का है, साथ ही इसमें तारीख 17 सितंबर 2022 बताई गई है.

  • यहां से अंदाजा लेकर हमने ताइवान में सितंबर 2022 में आए भूकंप के कुछ विजुअल सर्च करने शुरू किए. हमें  Taiwan News पर छपी रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के ही स्क्रीनशॉट थे.

रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहे लोग ताइवान के Zhuoxi पहाड़ पर Ethnobotany की क्लास अटेंड कर रहे हैं. Ethnobotany विषय में ये अध्ययन किया जाता है कि किसी विशेष संस्कृति और क्षेत्र के लोग स्थानीय पौधों का उपयोग कैसे करते हैं.

वीडियो का क्रेडिट 'पनीता माउंटीनियरिंग एसोसिएशन ऑफ हुएलिन काउंटी (卓溪鄉登山協會) के फेसबुक पेज को दिया गया था. वीडियो इस पेज पर 18 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया में क्या हुआ था ? :

इंडोनेशिया में 10 जनवरी को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें तनिमबार टापू के पास कई घर उड़ गए थे.

Reuters के मुताबिक सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई थी पर कुछ घंटों बाद वापस ले ली गई. .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : ताइवान का वीडियो इंडोनेशिया में आए भूकंप का बताकर गलत दावे से वायरल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×