ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: मुस्लिम छात्रा के साथ मारपीट करते लड़कों का ये वीडियो इंडोनेशिया का है

Fact Check: ये घटना इंडोनशिया के पुरवोरेजो की है और फरवरी 2020 की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिजाब पहने एक सहपाठी लड़की को परेशान करते और उस पर हमला करते तीन लड़के दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत में एक मुस्लिम (Muslim) छात्रा के साथ हिंदू सहपाठियों को दुर्व्यवहार करते देखा जा सकता है.

Fact Check: ये घटना इंडोनशिया के पुरवोरेजो की है और फरवरी 2020 की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल का.

  • छात्रा को परेशान करते और उस पर हमला करते लड़कों का ये वीडियो इंडोनेशिया के पुरवोरेजो का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें इंडोनेशिया की एक न्यूज वेबसाइट TribunNews पर 13 फरवरी 2020 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

Fact Check: ये घटना इंडोनशिया के पुरवोरेजो की है और फरवरी 2020 की है.

ये घटना इंडोनेशिया के पुरवोरेजो की है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/TribunNews)

  • इस आर्टिकल के अनुवादित वर्जन के मुताबिक, ये घटना इंडोनेशिया के पुरवोरेजो में स्थित नीड मिडिल स्कूल में हुई थी. जहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की को तीन लड़कों ने धमकाया और मारा था.

  • TribunNews के ही एक और आर्टिकल में बताया गया था कि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की थी.

  • घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स इंडोनेशिया की कई दूसरी न्यूज वेबसाइट पर भी थीं. इन रिपोर्ट्स को आप यहां और यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि इंडोनेशिया का पुराना वीडियो भारत का बताकर इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिम सहपाठी छात्रा के साथ हिंदू लड़कों ने मारपीट की.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×