ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक की सड़क पर लगे इस्लामिक झंडे पाकिस्तान के बताकर वायरल

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी झंडे नहीं बल्कि इस्लामिक झंडे देखें जा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर चांद-तारे वाले हरे झंडे दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक (Karnataka) में पाकिस्तानी झंडे लगाए गए हैं.

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी झंडे नहीं बल्कि इस्लामिक झंडे देखें जा सकते हैं.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वीडियो कर्नाटक के चिकोड़ी इलाके का ही है. लेकिन वीडियो में पाकिस्तानी झंडे नहीं बल्कि इस्लामिक झंडे देखें जा सकते हैं. यह झंडे ईद-मिलाद-उन नबी के मौके पर लगाए गए थे. इस्लाम धर्म के झंडे और पाकिस्तान के झंडे में फर्क होता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि वो झंडा पाकिस्तानी झंडे से कुछ अलग था. पाकिस्तानी झंडे में सफेद रंग का बॉर्डर होता है और इस्लामी झंडे में यह बॉर्डर नहीं होता है.

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी झंडे नहीं बल्कि इस्लामिक झंडे देखें जा सकते हैं.

पाकिस्तानी झंडा और इस्लामिक झंडे के बीच का फर्क

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

वायरल वीडियो में नजर आ रहे झंडों को पाकिस्तानी झंडे और इस्लामिक झंडे से मिलाने पर हमने पाया कि यह झंडे पाकिस्तानी झंडे नहीं बल्कि इस्लामिक झंडे से मेल खाते है. ईद-मिलाद-उन नबी के अवसर इस तरह के झंडे घरों और सड़कों पर लगाए जाते हैं.

पुलिस ने हमें क्या बताया ? मामले की पुष्टि के लिए हमने चिकोड़ी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया वहां के PSI ने हमें बताया कि, "सड़क पर पाकिस्तानी झंडे लगाने की कोई घटना नहीं हुई है बल्कि यह ईद-मिलाद-उन नबी के मौके पर इस्लामिक झंडे लगाए गए हैं. "

निष्कर्ष: कर्नाटक में ईद-मिलाद-उन नबी के मौके पर लगाए गए इस्लामिक झंडों को पाकिस्तानी झंडा बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×