ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-हमास जंग के बीच CNN ने दिखाई 'फर्जी हमले' की रिपोर्ट? नहीं, एडिटेड है वीडियो

Israel Hamas War Fact Check: ये वीडियो एडिटेड है. टीम को निर्देश देते शख्स का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल-हमास (Israel-Hamas) के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अमेरिकी समाचार संगठन CNN की टीम को इजरायल (Israel) - गाजा (Gaza) सीमा के पास दौड़ते हुए और न्यूज कवर करते हुए देखा जा सकता है.

  • वीडियो में कैमरे के पीछे से एक शख्स की आवाज भी सुनाई दे रही है. उसे सुनकर ऐसा लग रहा है कि कैमरे के सामने कैसा व्यवहार करना है, इसके बारे में वो टीम को बता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा?: इसे शेयर कर यूजर्स CNN पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाते हुए लिख रहे हैं कि वो खतरनाक स्थिति दिखाने के लिए 'फर्जीवाड़ा' कर रहा है.

Israel Hamas War Fact Check:  ये वीडियो एडिटेड है. टीम को निर्देश देते शख्स का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.

ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: ये वीडियो एडिटेड है. टीम को निर्देश देते शख्स का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है. इसे 'The Quartering' नाम के ऑर्गनाइजेशन ने जोड़ा है. ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि ये ऑडियो ''असली नहीं'' है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने CNN की इंटरनेशनल करेस्पॉन्डेंट क्लेरिसा वार्ड के नेतृत्व वाली टीम का असली फुटेज तलाशा.

  • हमें CNN के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर ये कवरेज मिला. इस वीडियो को 9 अक्टूबर को पब्लिश किया गया था यानी जिस दिन हमास ने इजरायल पर हमला किया उसके दो दिन बाद.

  • यहां हमने देखा कि रिपोर्टर और उनकी टीम को निर्देश जारी करने के लिए कोई वॉयस-ओवर नहीं था.

  • वायरल दावे में हमने फ्रेम के ऊपरी ओर बाएं कोने पर 'The Quartering' लिखा देखा.

Israel Hamas War Fact Check:  ये वीडियो एडिटेड है. टीम को निर्देश देते शख्स का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.

ऊपर बाईं कोने पर The Quartering लिखा दिख रहा है.

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इससे क्लू लेकर, हमने इस नाम के सोशल मीडिया अकाउंट की तलाश की.

  • सर्च करने पर हमें X पर एक अकाउंट मिला, जिसमें 11 अक्टूबर को CNN की रिपोर्ट का वीडियो शेयर किया गया था.

  • इस पोस्ट के रेप्लाई में, खुद को न्यूज और कंटेंट वेबसाइट बताने वाले The Quartering ने बताया था कि ''बेशक वॉयस ओवर असली नहीं है''.

  • हमें X पर '@stevenvoiceover' नाम के एक यूजर का अकाउंट मिला, जिसने ये वीडियो शेयर किया था.

  • इस पोस्ट में एक यूजर को जवाब में 1999 की फिल्म The Blair Witch Project का जिक्र करते हुए इसे मीम बताया गया था.

Israel Hamas War Fact Check:  ये वीडियो एडिटेड है. टीम को निर्देश देते शख्स का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वायरल वीडियो पर CNN के प्रवक्ता ने New York Post को बताया कि वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया ऑडियो ''मनगढ़ंत, गलत और गैर जिम्मेदाराना ढंग से उस पल की वास्तविकता को खराब करता है, जिसे लाइव कवर किया गया था''.

निष्कर्ष: साफ है कि एडिटेड वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि CNN ने इजरायल-गाजा सीमा से रिपोर्टिंग करने के दौरान हमला दिखाने के लिए 'फर्जीवाड़ा' किया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×