सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रोता हुआ बच्चा दिख रहा है.
क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायली हमले में इस बच्चे की बहनें मारी गईं. इसी वजह से ये बच्चा रो रहा है.
सच क्या है?: ये वीडियो 2014 का है और सीरिया का है.
वीडियो में सीरिया का एक बच्चा हवाई हमले के बाद रोता दिख रहा है.
इसका हाल में चल रहे इजरायल-हमास जंग से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
5 मार्च 2014 को शेयर किए गए इस वीडियो के टाइटल के मुताबिक, ये वीडियो सीरिया के गूटा का है.
इस वीडियो में बच्चे के बगल में और भी लोग बैठे दिख रहे हैं.
ये वीडियो सीरिया के मीडिया आउटलेट Shaam News Network ने भी 14 फरवरी 2014 को शेयर किया था.
इस वीडियो में, बच्चे के बगल में एक शख्स और एक और लड़के को बैठे देखा जा सकता है.
वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, वीडियो में बमबारी के बाद अलेप्पो और हनानों के विजुअल दिख रहे हैं.
यहां से क्लू लेकर कीवर्ड सर्च करने पर हमें Reuters पर इसी बच्चे की एक तस्वीर मिली.
ये फोटो 14 फरवरी 2014 की है.
डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये फोटो सीरिया के अलेप्पो की है. जहां राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रति वफादार बलों ने हवाई हमला किया था.
क्या है गाजा की वर्तमान स्थिति?: 23 अक्टूबर को इजरायल ने गाजा पर हमले किए हैं, जबकि दक्षिणी लेबनान पर 22 अक्टूबर की रात को हमला किया था.
गाजा के उत्तरी इलाके में मौजूद जबालिया शरणार्थी शिविर के पास एक घर पर हुए हमले में कई फिलिस्तीनियों की जान चली गई.
गाजा की हेल्थ अथॉरिटी ने बताया है कि 7 अक्टूबर के बाद शुरू हुई इजरायल की ओर से बमबारी में करीब 5000 से लोगों की मौत हो चुकी है.
निष्कर्ष: साफ है कि रोते हुए बच्चे का ये वीडियो सीरिया का है और 9 साल पुराना है. इसका हालिया इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)