इजरायल (Israel)-हमास के बीच जंग जारी है. ऐसे में इस जंग से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुर्का पहनी महिलाएं तिरंगा लेकर चलती दिख रही हैं.
क्या है दावा?: ये वीडियो फिलिस्तीन का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि वहां के मुस्लिम अपनी जान बचाने के लिए तिरंगे का सहारा लेकर चल रहे हैं. दावे में ये भी कहा गया है कि ये ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि तिरंगे के साथ देखकर इजरायली इन्हें नहीं मार रहे.
सच क्या है?: इस वीडियो का हालिया इजरायल-फिलिस्तीन जंग से कोई संबंध नहीं है.
ये वीडियो जंग शुरू होने के करीब एक महीने पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो इराक के करबला के लिए जाने वाली अरबईन यात्रा का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो को जरूरी कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कई जगह मिला.
syed__aylice__ नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ''आओ चलें करबला''
इसे 1 सितंबर को पोस्ट किया गया था. यानी इजरायल-हमास के बीच जंग शुरू होने से पहले.
करबला इराक का एक शहर है. इसलिए कैप्शन से हमें ये क्लू मिला कि ये वीडियो इराक का हो सकता है.
इस वीडियो में बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है वो भी वायरल वीडियो से अलग है.
इसके अलावा, इस वीडियो को falak_haq120 नाम के एक और इंस्टाग्राम यूजर ने भी शेयर किया था.
ये वीडियो ऊपर वाले इंस्टाग्राम यूजर से 1 दिन पहले शेयर किया गया था, यानी 31 अगस्त को.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "Arabeen walk 2023"
चूंकि ये वीडियो सबसे पहले इसी यूजर ने डाला था, इसलिए हमने ज्यादा जानकारी के लिए इस यूजर से संपर्क भी किया है. प्रतिक्रिया मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
क्या होती है अरबाइन यात्रा?: Al Jazeera के मुताबिक, हर साल दुनियाभर से शिया मुस्लिम और दूसरे धर्मों को मानने वाले लाखों लोग करीब 20 दिनों तक सैकड़ों किमी की पैदल यात्रा करते हैं.
इस यात्रा में इराक और ईरान के शहरों से करबला तक जाया जाता है. यहां ये लोग जंग में इमाम हुसैन की शहादत का जश्न मनाते हैं.
हमें इस यात्रा से जुड़ा एक वीडियो NDTV पर भी मिला. जिसमें कई लोगों को यात्रा के दौरान तिरंगा लिए देखा जा सकता है.
इस ग्राउंड रिपोर्ट में बताया गया है कि ये अरबईन के महीने के दौरान का वीडियो है, जहां दुनियाभर से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.
निष्कर्ष: हम इस वीडियो की लोकेशन और ये कब का है, इसके बारे में स्वतंत्र रूप से पता नहीं कर पाए. लेकिन ये साफ है कि इस वीडियो का इजरायल-फिलिस्तीन जंग से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो जंग शुरू होने करीब 1 महीने पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)