सरहद पर लोगों को दीवार पर चढ़ते और झंडे लहराते दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि यह फुटेज हाल का है और इसमें फिलिस्तीनी सरहद पर लेबनानी लोग दिख रहे हैं.
इसे किसने शेयर किया?: सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ ABP News और Sudarshan News के सुरेश चव्हाणके ने भी इस विजुअल को हाल का बताकर इजरायल - हमास युद्ध (Israel Hamas War) से जोड़कर शेयर किया.
सच क्या है? : यह वीडियो पुराना है और मौजूदा इजरायल-हमास युद्ध से इसका कुछ लेना-देना नहीं है.
यह वीडियो मई 2021 का है जब प्रदर्शनकारी लेबनान-इजरायल सीमा पर फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सरहद की दीवार पर चढ़ गए थे.
हमने सच्चाई का कैसे पता लगाया?: गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की गई एक पुरानी पोस्ट मिली.
16 मई 2021 की पोस्ट में यही वीडियो शेयर किया गया था और कैप्शन में बताया गया था कि इसमें फ़िलिस्तीनी सीमा पर लेबनान के लोग दिख रहे हैं.
हमें फेसबुक पर 16 मई 2021 की एक और पोस्ट मिली.
फिलिस्तीनी न्यूज संस्थान क़ुद्स न्यूज नेटवर्क (Quds News Network) की पोस्ट में ऐसी ही तस्वीरें दिखीं जैसी वीडियो में दिखाई गई हैं.
कैप्शन में बताया गया है, “गाजा पर इजरायली सेना के हमले के विरोध में शनिवार को सैकड़ों लेबनानी प्रदर्शनकारी लेबनान के कब्जे वाली फिलिस्तीन सरहद के पास कंक्रीट की दीवार पर चढ़ गए और वहां कब्जा जमाए बैठी इजरायली सेना से युद्ध के लिए फिलिस्तीन में घुसने की कोशिश की."
इस घटना के बारे में पुरानी रिपोर्ट: इससे मिली जानकारी पर आगे बढ़ते हुए हमने मई 2021 के और विजुअल्स की तलाश की और हमें रॉयटर्स (Reuters) द्वारा पोस्ट की गई कई तस्वीरें मिलीं, जो वायरल वीडियो से मिलती-जुलती थीं.
तस्वीर के बारे में बताया गया है कि फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता जताने के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान झंडे थामे प्रदर्शनकारी सरहद की दीवार पर चढ़ गए.
आगे बताया गया है कि यह घटना 15 मई 2021 को दक्षिणी लेबनान में लेबनान-इजरायल सीमा के पास अदाइसे गांव की है. रॉयटर्स की ऐसी ही तस्वीरें यहां और यहां देखी जा सकती हैं.
मध्य पूर्व के अरब न्यूज (Arab News) और द नेशनल (The National) जैसे मीडिया संस्थानों ने भी मई 2021 में इस घटना के बारे में पोस्ट किया.
निष्कर्ष: सीमा पर बनाई गई दीवार चढ़ते लोगों के एक पुराने वीडियो को हाल में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)