इजरायल (Israel) पर हमास के हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक बिल्डिंग के ब्लास्ट होकर गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने ऑपरेशन चलाकर गाजा में मौजूद तीसरे टॉवर को गिरा दिया और फिलिस्तीनी आतंकियों का सफाया कर दिया.
सच क्या है?: ये वीडियो मई 2021 का है.
तब एक इजरायली हवाई हमले में गाजा में मौजूद 14 मंजिला अल-शोरौक टॉवर गिरा दिया गया था. इसमें कई मीडिया हाउस के ऑफिस भी थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो में बाईं ओर मीडिया ऑर्गनाइजेशन Al Jazeera का लोगो दिख रहा है.
यहां से क्लू लेकर हमने Al Jazeera के यूट्यूब चैनल पर जाकर चेक किया.
हमें चैनल पर 14 मई 2021 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये घटना 12 मई की है. तब अल-शौरोक टॉवर नाम की एक 14 मंजिला बिल्डिंग इजरायली हवाई हमले में पूरी तरह से नष्ट हो गई थी.
गाजा शहर में मौजूद इस बिल्डिंग में कई मीडिया हाउस के ऑफिस थे.
दूसरे न्यूज रिपोर्ट्स: हमें इस घटना से जुड़ी और भी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल थे और वही जानकारी थी जो ऊपर बताई गई है.
Middle East Eye की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास इस बिल्डिंग का इस्तेमाल मिलिट्री गतविधियों के लिए कर रहा था.
वहीं, फिलिस्तीन की न्यूज एजंसी WAFA के मुताबिक, इसकी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है कि क्यों ऊंची बिल्डिंगों को निशाना बनाया गया? ये सिर्फ बिल्डिंगों को और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया.
इजरायल पर हमास के हमले के बाद छिड़ी जंग: इजरायल के कई इलाकों में 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी (Gaza Strip) से रॉकेट के जरिए हमला किया गया.
विद्रोही गुट हमास ने इजरायल पर 5,000 रॉकेट दागे.
इतना ही नहीं, हमास से जुड़े दर्जनों लड़ाकू दक्षिण की तरफ से इजरायल की सीमा के अंदर घुस गए.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है.
Al Jazeera की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा शहर में कई इजरायली हवाई हमले हुए हैं जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी हालिया तनाव से जोड़कर 2 साल पुराना वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)