ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: विस्फोट के सामने खड़े बच्चे की ये तस्वीर न तो गाजा की है और न ही असली

Fact Check: ये तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि ये गाजा की है, जबकि ये एक AI टूल की मदद से बनाई गई है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग जारी है. ऐसे में इसी जंग से जोड़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक बिल्डिंग में विस्फोट हो रहा है और उसके सामने एक छोटा बच्चा खड़ा दिख रहा है.

क्या है दावा?: फोटो शेयर कर लिखा जा रहा है, ''गाजा में बच्चे ऐसे जागते हैं''.

ये स्टोरी लिखते समय तक इस पोस्ट को 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये तस्वीर असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें तुर्की की न्यूज वेबसाइट GDH के आधिकारिक X हैंडल पर अपलोड की गई यही तस्वीर मिली.

  • ये तस्वीर 11 अक्टूबर को पोस्ट की गई था. कैप्शन का गूगल ट्रांसलेटर की मदद से अनुवाद इस प्रकार है, ''आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से खींची गई गाजा में जीवन की तस्वीर".

AI डिटेक्शन टूल में चेक करने पर हमने क्या पाया?: हमने इस तस्वीर को दो एआई डिटेक्शन टूल Optic AI or Not और Hugging Face. की मदद से चेक किया. इन टूल्स की मदद से ये पता लगाया जा सकता है कि तस्वीर में AI का इस्तेमाल हुआ है या नहीं.

  • दोनों टूल से हमें पता चला कि ये तस्वीर किसी वास्तविक घटना की नहीं, बल्कि AI की मदद से बनाई गई है.

(सभी तस्वीरें देखने के लिए स्वाइप करें)

  • इस टूल से पता चला कि ये AI से बनाई गई तस्वीर है.

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Optic AI or Not)

क्या बनाई जा सकती हैं मिलती-जुलती तस्वीरें?: हां बनाई जा सकती हैं. हमने Stable Diffusion का वेब वर्जन इस्तेमाल किया और इसमें कुछ कमांड दिए ताकि ये पता कर सकें कि क्या ऐसी दूसरी तस्वीर भी बनाई जा सकती है. इससे जो निकलकर सामने आया उसे आप नीचे देख सकते हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि विस्फोट के सामने खड़े बच्चे की फोटो असली नहीं है. ये AI की मदद से तैयार की गई है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×