ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chandrayaan 3 की सफलता के बाद का नहीं डांस करते ISRO चीफ का ये वीडियो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) के चेयरमैन एस सोमनाथ (S Somnath) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वो ये डांस चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) मिशन की सफलता का जश्न मनाते हुए कर रहे हैं.

किसने शेयर किया वीडियो : वीडियो को कई X (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स हाल का बताकर इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. News18 और Times Now  जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी ये दावा किया गया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : वीडियो में दिख रहे शख्स ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ ही हैं, लेकिन ये वीडियो हाल का नहीं है.

  • ये वीडियो बेंगलुरु में जुलाई के महीने की शुरुआत में बनाया गया था.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

  • वीडियो शेयर करने वाले पत्रकार ने पोस्ट कर बताया है कि वीडियो पुराना है और चंद्रयान 3 के चांद पर लेंडिंग वाले दिन का नहीं है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

  • वीडियो की लोकेशन पता लगाने के लिए द क्विंट ने पत्रकार 'सिद्धार्थ MP' से बात की, उन्होंने बताया कि वीडियो जुलाई के पहले हफ्ते में हुए एक इवेंट का है. सोमनाथ 6 जुलाई को बेंगलुरु में हुई 'G20 स्पेस इकोनॉमी मीटिंग' में शामिल हुए थे.

  • हमें ISRO के यूट्यूब चैनल पर 6 जुलाई को प्रसारित किया गया वीडियो मिला.

  • इस वीडियो में 22:44 मिनट पर सोमनाथ को बोलते देखा जा सकता है. सोमनाथ उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं, जिनमें वो वायरल वीडियो में हैं.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इसरो

इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध वीडियो का लिंक  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो शेयर करने वाले पत्रकार ने सोशल मीडिया यूजर्स/इंफ्लुएंसर्स और मीडिया चैनलों से भी अनुरोध किया कि "इस वीडियो को प्रसारित करने से पहले मेरा वह कमेंट देख लें, जिसमें मैंने बताया है कि यह पुराना वीडियो है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ हैं, लेकिन ये वीडियो उस दिन का नहीं है जब चंद्रयान -3 का लेंडर चांद की सतह पर उतरा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×