ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं! जाह्नवी कपूर ने ट्वीट नहीं किया कि देश को मोदीजी की जरूरत है

ये अकाउंट साल 2017 में बना था लेकिन अप्रैल 2019 में ही एक्टिव हुआ है और इससे ट्वीट किए जा रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या है दावा?

दावा किया जा रहा है कि ‘धड़क’ स्टार जाह्नवी कपूर ने ट्वीट किया है कि देश को मोदी जी की जरूरत है. जाह्नवी कपूर के नाम से वायरल ट्वीट में लिखा गया है, ‘‘मैं राजनीति के बारे में तो ज्यादा नहीं जानती लेकिन इतना पता है कि देश को मोदीजी की जरूरत है.’’ बता दें कि ये ट्वीट एक ऐसे अकाउंट से किया गया जो कि जाह्नवी कपूर के नाम पर चल तो रहा है लेकिन ये उनका ऑफिशियल हैंडल नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये ट्वीट @realjanhvi ट्विटर हैंडल से किया गया है जो कि जाह्नवी कपूर के नाम से चलाया जा रहा था. अब ये ट्विटर हैंडल बंद किया जा चुका है.

ट्विटर पर इस ट्वीट को 3,509 बार रीट्वीट किया गया है और 11 हजार 951 लोगों ने लाइक किया है, साथ ही इस ट्वीट पर 800 से ज्यादा कमेंट भी हैं.

सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. फेसबुक पर इसे इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया जा रहा है कि श्रीदेवी की बेटी ने ट्वीट किया है कि देश को मोदीजी की जरूरत है और वो पहली बार वोट डालने जा रही हैं.

सच या झूठ?

क्विंट ने जाह्नवी की टीम से बात कर इस बात की पुष्टि की है कि ये ट्वीट जाह्नवी ने खुद किया है या नहीं. इसपर जाह्नवी की टीम ने ये जानकारी दी कि वो ट्विटर पर हैं ही नहीं. बता दें कि जिस हैंडल से ट्वीट किया गया था उसपर 26 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं लेकिन उसे ट्विटर ने वेरिफाई नहीं किया है.

इस हैंडल से पहले भी बीजेपी के समर्थन में ट्वीट किए गए हैं. ये अकाउंट साल 2017 में बना था लेकिन अप्रैल 2019 में ही एक्टिव हुआ है और इससे ट्वीट किए जा रहे हैं.

हमारी पड़ताल में एक बात तो साफ हो गई कि ये अकाउंट जाह्नवी का तो नहीं है. चुनावी मौसम में इससे प्रचार कर एक पार्टी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×