सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर इतनी तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है कि उसमें मोटरसाइकिल और जानवर भी बहते दिख रहे हैं.
दावा: वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात का है, जहां हाल ही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
क्या यह दावा सही है ? : यह वीडियो गुजरात का नहीं है बल्कि जोधपुर का है. वीडियो जून 2024 का है जब जोधपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर पाया कि 04:00 मिनट पर इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला युवक कहता है जोधपुर में झमाझम बारिश.
इसके बाद हमने इस वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया जिसमें हमें यही वीडियो एक Youtube चैनल पर मिला जिसका टाइटल था - "Jodhpur में मानसून का कोहराम, गलिया बनी नदी. "
इसके सिवा यही वीडियो हमें X पर मिली जिसमें यूजर ने इसे जोधपुर का बताया था.
इस वीडियो को गुजरात के सिवा अन्य कुछ शहरों का बताकर भी वायरल किया जा रहा है.
Google Maps पर लोकेशन की पहचान: हमने वायरल वीडियो में नजर आ रही लोकेशन को गूगल मैप पर ढूंढा. जिससे यह साबित हो गया कि यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है.
वीडियो में नजर आ रहा मंदिर दुधेश्वर महादेव मंदिर गूगल मैप्स पर जोधपुर, राजस्थान में देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में मौजूद दुकानों और इमारतों को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि गूगल मैप पर यह जोधपुर का फतेह पोल रोड है. गूगल मैप्स पर इस लोकेशन को यहां देखें.
निष्कर्ष: जोधपुर में बारिश की वजह से पानी से भरी हुई गलियों को गुजरात का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)