ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोधपुर में जलभराव की तस्वीरें गुजरात की बताकर वायरल

वीडियो जून 2024 का है जब जोधपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर इतनी तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है कि उसमें मोटरसाइकिल और जानवर भी बहते दिख रहे हैं.

दावा: वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात का है, जहां हाल ही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

वीडियो जून 2024 का है जब जोधपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(यही दावा करते अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? : यह वीडियो गुजरात का नहीं है बल्कि जोधपुर का है. वीडियो जून 2024 का है जब जोधपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर पाया कि 04:00 मिनट पर इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला युवक कहता है जोधपुर में झमाझम बारिश.

  • इसके बाद हमने इस वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया जिसमें हमें यही वीडियो एक Youtube चैनल पर मिला जिसका टाइटल था - "Jodhpur में मानसून का कोहराम, गलिया बनी नदी. "

  • इसके सिवा यही वीडियो हमें X पर मिली जिसमें यूजर ने इसे जोधपुर का बताया था.

  • इस वीडियो को गुजरात के सिवा अन्य कुछ शहरों का बताकर भी वायरल किया जा रहा है.

Google Maps पर लोकेशन की पहचान: हमने वायरल वीडियो में नजर आ रही लोकेशन को गूगल मैप पर ढूंढा. जिससे यह साबित हो गया कि यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है.

वीडियो जून 2024 का है जब जोधपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी.

वायरल वीडियो और गूगल मैप्स की लोकेशन पर कई समानताएं देखीं जा सकती हैं. 

(सोर्स - Google Maps/स्क्रीनशॉट/Altered by Quin Hindi)

वायरल वीडियो में मौजूद दुकानों और इमारतों को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि गूगल मैप पर यह जोधपुर का फतेह पोल रोड है. गूगल मैप्स पर इस लोकेशन को यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: जोधपुर में बारिश की वजह से पानी से भरी हुई गलियों को गुजरात का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×