केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को कैबिनेट में जगह मिलने के बाद उनके गृहनगर ग्वालियर में उनका स्वागत किया जा रहा है.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो न तो ग्वालियर का है और न ही हाल का है. ये वीडियो 12 सितंबर 2020 का मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है.
सिंधिया ने जिले में कुछ विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ जौरा-कालीरस क्षेत्र का दौरा किया था.
दावा
वायरल वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "मोदी-मंत्रिमंडल में 'नागरिक-उड्डयन मंत्री' बनने के बाद पहली बार गृह-नगर ग्वालियर पहुंचने पर 'ज्योतिरादित्य सिंधिया जी' के स्वागत को जनता उमड़ पड़ी. देखें, जनता का उत्साह".
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने InVID WeVerify के गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर वीडियो से कीफ्रेम निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. सर्च रिजल्ट में हमें सितंबर 2020 के कई फेसबुक पोस्ट मिले. इन पोस्ट में यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
इन पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, वीडियो में एमपी में मुरैना जिले के जौरा-कालीरस इलाके में सिंधिया का स्वागत किया जा रहा है.
वीडियो और कैप्शन से क्लू लेकर हमने सिंधिया के दौरे से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट सर्च कीं. हमें Nai Duniya और Amar Ujala पर सिंधिया के मुरैना दौरे से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंधिया ने 12 सितंबर 2020 को एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुरैना और उसके आसपास के इलाकों का दौरा किया था.
हमें 12 सितंबर 2020 को 'बीजेपी मध्य प्रदेश' के पेज पर अपलोड किया गया एक फेसबुक लाइव वीडियो भी मिला. वीडियो में सिंधिया वही कपड़े पहने दिख रहे हैं जो उन्होंने वायरल वीडियो में पहने हुए हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान कैलारस (जौरा), मुरैना में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं.''
मध्य प्रदेश सरकार के जन संपर्क विभाग के आधिकारिक फेसबुक हैंडल के अनुसार जौरा-कैलारस के अपने दौरे के दौरान तीनों नेताओं ने मुरैना में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
हमने सिंधिया के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद, उनके ग्वालियर आने की रिपोर्ट भी देखी, लेकिन हमें वीडियो से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
मतलब साफ है कि सिंधिया के मुरैना जिले के दौरे का पुराना वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है और ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उनके कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आने का है, जहां जनता उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)