ADVERTISEMENT

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर बायो से 'BJP' हटाने के दावे का सच जान लीजिए

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद भी सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो में कभी 'BJP' नहीं लिखा.

Published
ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर बायो से 'BJP' हटाने के दावे का सच जान लीजिए
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के ट्विटर अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हाल में ही अपने बायो से 'BJP' हटा दिया है.

क्या लिखा है ट्विटर बायो में?: वायरल स्क्रीनशॉट में सिंधिया के बायो में लिखा है, "Union Minister for Civil Aviation & Steel, Govt. of India. Public servant & cricket enthusiast''. (अनुवाद: केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री, भारत सरकार. लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी)

ADVERTISEMENT

किसने किया है शेयर?: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल, मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव वसीम खान मेव, कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

दावे में कहा गया है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के जीतने के बाद, सिंधिया ने अपना बायो बदल लिया है और बीजेपी से ''विद्रोह'' का संकेत दे दिया है.

(सभी स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)

  • <div class="paragraphs"><p>पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए <a href="https://perma.cc/KR2R-Z6G9" rel="nofollow">यहां</a> क्लिक करें</p></div>

    पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • <div class="paragraphs"><p>पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए <a href="https://perma.cc/J95S-WXAM" rel="nofollow">यहां</a> क्लिक करें</p></div>

    पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENT

सच क्या है?: 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद भी सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो में कभी 'BJP' नहीं जोड़ा था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वेबैक मशीन पर सिंधिया के ट्विटर हैंडल से जुड़े आर्काइव देखे. हमें साल 2015 से लेकर 2023 तक के कई आर्काइव मिले.

  • आर्काइव देखने के दौरान हमने पाया कि सिंधिया का ट्विटर बायो जुलाई 2021 में वैसा ही था, जैसा अभी है. तब भी उनके बायो में 'बीजेपी' नहीं लिखा था.

ये आर्काइव 13 जुलाई 2021 का है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबैक मशीन)

  • 21 मई 2022 के आर्काइव में भी यही बायो था.

ये आर्काइव 21 मई 2022 का है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबैक मशीन)

  • हमने फरवरी 2023 का आर्काइव भी चेक किया और पाया कि तब भी वही बायो था और उसमें भी 'बीजेपी' नहीं लिखा था.

ये आर्काइव 13 फरवरी 2023 का है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबैक मशीन)

ADVERTISEMENT

सिंधिया के बायो में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. उन्होंने मई 2023 में अपने बायो में 'Office Account: @Officejmscindia' जोड़ा है.

इस दावे पर सिंधिया का क्या है कहना?: सिंधिया ने ट्वीट कर इस दावे को गलत बताया. उन्होंने एमपी में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ 'झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाती है'.

सिंधिया ने 2020 में छोड़ा था कांग्रेस:

  • बता दें कि सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर लिया था. इसके बाद, मध्य प्रदेश सरकार गिर गई थी.

  • हमने पाया कि सिंधिया के बीजेपी छोड़ने से जुड़े ऐसे कई दावे 2020 में भी शेयर किए गए थे. तब कई न्यूज वेबसाइट ने इन दावों का फैक्ट चेक किया था.

निष्कर्ष: साफ है ये दावा झूठा है कि सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से 'BJP' हटा दिया है.

ADVERTISEMENT

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×