सोशल मीडिया पर कपिल मिश्रा का एक पुराना वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि BJP नेता कपिल को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीटा.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2018 का है, जब पूर्वी दिल्ली के श्री राम कॉलोनी में एक उद्घाटन समारोह के दौरान मिश्रा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई थी.
दावा
इस वीडियो को एक यूजर ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, "बीजेपी वालों ने खुद ही कपिल मिश्रा को लात मार के उनको उनकी औकात बता दी मजा आ गया !!"
पड़ताल में हमने क्या पाया
वीडियो में स्क्रीन में लिखी एक लाइन दिख रही है, 'कपिल मिश्रा से धक्का मुक्की'.
हमने यहां से संकेत लेकर, यही कीवर्ड यूट्यूब पर सर्च करके देखा. हमें 'Dilli Tak' के हैंडल पर 29 नवंबर 2018 का एक वीडियो मिला, जिसमें इस हाथापाई के बारे में बताया गया है.
हमने इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी देखीं. Aaj Tak की 28 नवंबर 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के श्री राम कॉलोनी में एक सामुदायिक केंद्र के उद्घाटन के दौरान कपिल मिश्रा और स्थानीय पार्षद के ससुर हाजी बल्लू के समर्थकों के बीच लड़ाई हुई थी.
Dainik Jagran की रिपोर्ट के मुताबिक, दो ग्रुप के बीच इस बात को लेकर हाथापाई हो गई कि समारोह का उद्घाटन कौन करेगा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसका उद्घाटन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करने वाले थे, लेकिन वो मौजूद नहीं थे.
मिश्रा ने 28 नवंबर 2018 को अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर ये आर्टिकल पोस्ट भी किया था.
दलबदल विरोधी कानून के तहत AAP से अयोग्य घोषित, कपिल मिश्रा ने 2019 में BJP ज्वाइन कर ली थी. उन्हें साल 2017 में AAP से निलंबित कर दिया गया था.
मतलब साफ है कि 2018 का वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि BJP कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेता कपिल मिश्रा पर हमला किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)