ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के समर्थन में विराट की बताई जा रही इंस्टा स्टोरी नहीं,ये फेक फोटो है

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की जीत के बीच वायरल हो रहा है स्क्रीनशॉट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है.

दावा किया जा रहा है कि ये स्टोरी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपलोड की थी. ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) के नतीजों में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत हासिल कर जीत दर्ज कर ली है.

(दावे देखने के लिए स्वाइप करें)

  • पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये दावा सच है?: हमें ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला जिससे पुष्टि होती हो कि विराट कोहली ने राहुल गांधी के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट किया या कोई स्टोरी अपलोड की.

  • इसके अलावा वायरल हो रही पहली फोटो में स्पेस और फॉन्ट असली इंस्टाग्राम ऐप से अलग हैं.

  • दूसरी फोटो में नीचे की तरफ मुंबई इंडियंस के जैसी जर्सी देखी जा सकती है. लग रहा है कि इसके स्क्रीनशॉट में बाद में राहुल गांधी की फोटो जोड़ी गई .

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : विराट कोहली का ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल चेक करने पर हमें इस अकाउंट से की गई दो स्टोरी मिलीं, ये दोनों ही राहुल गांधी से जुड़ी नहीं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • गौर करने वाली बात ये भी है कि अगर विराट कोहली ने सचमुच ऐसी कोई स्टोरी अपलोड की होती, तो कई विश्वसनीय मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स होतीं.

  • यूजर के पास सुविधा होती है कि वो इंस्टाग्राम स्टोरी 24 घंटे से पहले डिलीट कर सकता है. लेकिन, फिर भी दोनो तस्वीरों में राहुल गांधी की फोटो अलग दिखाई गई है.

  • वायरल स्क्रीनशॉट में ऐसी कई गलतियां हैं, जिनसे साबित हो रहा है कि ये फेक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली फोटो

  • वायरल स्क्रीनशॉट को विराट कोहली की असली इंस्टाग्राम स्टोरी से हमने मिलाकर देखा, तो हमने पाया कि लेटर I दोनों स्टोरी में अलग-अलग तरह से लिखा हुआ है.

इसके अलावा यूजरनेम और ब्लूटिक के बीच स्पेस असली स्टोरी और वायरल स्क्रीनशॉट में अलग है. यही गलती ब्लू टिक और समय के बीच के स्पेस में भी साफ देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी फोटो

  • दूसरी फोटो में नीचे की तरफ देखा जा सकता है कि एक शख्स नीली जर्सी में देखा जा सकता है. राहुल गांधी की फोटो इसी फोटो के ऊपर लगाई गई है.

  • विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए स्टोरी पोस्ट की थी. इस स्टोरी में और वायरल स्क्रीनशॉट में हमें कई समानताएं मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : मतलब साफ है, ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं है, जिससे पुष्टि होती हो कि विराट कोहली ने राहुल गांधी के समर्थन में इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड की. इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में ऐसी कई गलतियां हैं, जिनसे साबित हो रहा है कि ये असली इंस्टाग्राम स्टोरी नहीं है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये स्क्रीनशॉट फेक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×