ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka: BJP नेता की कार में मिली EVM तोड़ते लोगों का नहीं ये वीडियो

विजयपुरा के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव अधिकारी एक्स्ट्रा EVM लेकर जा रहे थे, जिन्हें तोड़ दिया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) तोड़ते और कार की नंबर प्लेट निकालकर उसे तोड़ते देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक (Karnataka) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की कार में ईवीएम मिलने पर स्थानीय लोगों ने कार पर हमला कर मशीनों को तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में 10 मई को चुनाव हुए हैं जिसके परिणाम 13 मई को आना है, ऐसे में ये वीडियो कर्नाटक चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

किसने शेयर किया है वीडियो?: गुजरात कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष हितेंद्र पिथाड़िया सहित कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है.

विजयपुरा के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव अधिकारी एक्स्ट्रा EVM लेकर जा रहे थे, जिन्हें तोड़ दिया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.

(इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

0

सच क्या है?: वायरल दावा भ्रामक है.

  • वीडियो कर्नाटक के विजयपुरा जिले का है. जिले के मसाबिनल गांव में चुनाव अधिकारियों में की कार में रखे अतिरिक्त ईवीएम स्थानीय लोगों ने तोड़े दिए थे.

  • क्विंट से बातचीत में विजयपुरा के एसपी आनंद कुमार ने कहा, ''लोगों को ऐसा लगा कि वोटिंग खत्म होने से पहले ईवीएम मशीनों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है, इसलिए उन्होंने इन्हें तोड़ दिया.''

हमने सच का पता कैसे लगाया?: कीवर्ड सर्च करने पर हमें The Hindu और Outlook कि रिपोर्ट्स मिलीं.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो कर्नाटक के विजयपुरा जिले के मसाबिनल गांव का है.

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव अधिकारी एक कार में दो अतिरिक्त ईवीएम ले जा रहे थे. लोगों को लगा कि वोटिंग पूरी होने से पहले ईवीएम ले जाई जा रही हैं. इस वजह से मशीनों और कार के साथ तोड़-फोड़ की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस का क्या है कहना?: क्विंट ने विजयपुरा एसपी आनंद कुमार ने कहा कि घटना के समय कुछ चुनाव अधिकारी अतिरिक्त ईवीएम लेकर जा रहे थे. उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

मतदान केंद्रो के पास मौजूद लोगों ने गलती से ऐसा मान लिया कि वोटिंग खत्म होने से पहले ईवीएम को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है. इसलिए उन्होंने मशीनों के साथ तोड़-फोड़ की.
विजयपुरा एसपी आनंद कुमार

क्विंट ने 10 मई को कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस की ओर से जारी किया गया एक प्रेस नोट भी देखा.

  • इसमें लिखा है कि दोपहर करीब 12:30 बजे, कुछ चुनाव अधिकारी रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर-ऑडिट ट्रेल्स) को बसवाना बागेवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के एक स्ट्रॉन्ग रूप से मसाबिनल ले जा रहे थे. तभी करीब "100-150 लोगों उनकी कार को वेंकटेश मंदिर के पास रोक दिया''.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • नोट के मुताबिक, मौके पर 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद मतदान सुचारू रूप से हुआ.

विजयपुरा के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव अधिकारी एक्स्ट्रा EVM लेकर जा रहे थे, जिन्हें तोड़ दिया गया.

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ऑफिस से जारी किया गया प्रेस नोट

(सोर्स: Accessed by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि ये दावा गलत है कि कर्नाटक में बीजेपी नेता की कार में मिली ईवीएम मशीनों को लोगों ने तोड़ दिया. असल में लोगों ने चुनाव अधिकारियों की गाड़ी में रखी रिजर्व ईवीएम मशीनों को तोड़ा था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×