ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैश से भरे टायर का पुराना वीडियो कर्नाटक चुनाव से जोड़कर गलत दावे से वायरल

वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो 2019 का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टायर में काफी कैश भरा दिख रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये 2023 के कर्नाटक चुनावों (Karnataka Elections) से पहले पैसा ट्रांसफर करने का नया तरीका है.

कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होनी है और इसके नतीजे 13 मई को आएंगे.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो 2019 का है.

  • तब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेंगलुरु से शिवमोगा जा रही एक गाड़ी में रखे अतिरिक्त टायर से ये कैश जब्त किया था.

न्यूज रिपोर्ट्स: गूगल लेंस सर्च करने पर हमें 2019 की NDTV पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता विजुअल इस्तेमाल किया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी डिपार्टमेंट ने कर्नाटक में एक स्पेयर टायर से 2.3 करोड़ रुपये कैश जब्त किए थे.

  • डिपार्टमेंट को 2019 के आम चुनावों से पहले बेंगलुरु से शिवमोगा कैश ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी.

  • रिपोर्ट में इस घटना पर ANI की ओर से ट्वीट किया गया वीडियो भी इस्तेमाल किया गया था.

घटना से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स आप यहां और यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष: टायर से जब्त की गई नकदी का वीडियो अप्रैल 2019 का है. इसका कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×