ADVERTISEMENT

FACT CHECK: कर्नाटक में हिजाब से नहीं हटाया गया बैन, पुराना है वीडियो

Fact ChecK: हिजाब पर बैन से जुड़े दावे से वायरल हो रहा ये वीडियो फरवरी 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है.

Published
FACT CHECK: कर्नाटक में हिजाब से नहीं हटाया गया बैन, पुराना है वीडियो
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुर्के में कई महिलाएं एक गेट से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. महिलाओं को कई लोगों के बीच से निकलता देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक (Karnataka) में सभी कॉलेजों में हिजाब पहनने की अनुमति दे दी गई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

स्टोरी लिखते समय तक वीडियो को 32000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENT

सच क्या है?: वायरल वीडियो हाल का नहीं, बल्कि फरवरी 2022 का है.

  • स्टोरी लिखते समय तक, ऐसी कोई रिपोर्ट या डाक्युमेंट सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं मिले, जो इस दावे को सही साबित करते हों कि कर्नाटक में हिजाब पर बैन हटा दिया गया है.

  • मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • Yandex पर सर्च करने पर हमें 9 फरवरी 2022 को 'halaldizworld' नाम के यूजर की ओर से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

  • इस वीडियो में वायरल वीडियो की तरह किसी भी तरह के म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

ADVERTISEMENT
  • कीवर्ड सर्च करने पर, हमें इसी वीडियो का ज्यादा साफ वर्जन मिला.

  • इसके अलावा, हमें 9 फरवरी 2022 की और भी पोस्ट मिलीं. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

क्या है मामला?: कर्नाटक सरकार ने फरवरी 2022 में उन कपड़ों पर बैन लगाने का आदेश पास किया था, जिनसे ''स्कूलों और कॉलेजों में समानता, अखंडता और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा गड़बड़ हो सकती है''.

  • मुस्लिम समुदाय की कई लड़कियों ने इस आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि क्लासरूम में हिजाब पहनना उनका अधिकार है.

  • कर्नाटक हाईकोर्ट ने 15 मार्च 2022 को याचिका को खारिज कर दिया.

  • इसके बाद, इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई, जहां से मामला बड़ी बेंच के पास भेजा गया क्योंकि दो जजों की बेंच में दोनों जजों की राय अलग-अलग थी.

क्विंट को ऐसी कोई जानकारी या न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे ये साबित होता है कि हिजाब से बैन हटा दिया गया है. मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

ADVERTISEMENT

क्या कांग्रेस कर रही है बैन हटाने पर विचार?: हाल में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाली कनीज फातिमा ने क्विंट को बताया कि सरकार बनने के बाद पार्टी ''हिजाब पर बैन हटा देगी और मुस्लिमों को 2 बी श्रेणी के तहत आरक्षण दिया जाएगा.''

  • दूसरी न्यूज रिपोर्ट से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में हिजाब सहित कई दूसरे कानूनों को उलटने की योजना बना रही है.

निष्कर्ष: हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन और इससे जुड़े संदर्भ की पुष्टि नहीं कर पाए. लेकिन ये साफ है कि वीडियो पुराना है और भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×