सोशल मीडिया पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्लेन में बैठे राहुल गांधी से एक महिला रोते हुए बात करती देखी जा सकती है. दावा किया जा रहा है कि कश्मीरी हिंदू राहुल गांधी से सवाल पूछ रहे हैं कि वो पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विरोध क्यों करते हैं.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि 2019 का है. तब राहुल गांधी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर (Srinagar) से दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान प्लेन में एक महिला ने राहुल गांधी से अपनी समस्याएं बताईं थीं.
दावा
Organiser Weekly नाम के एक ट्विटर पेज से शेयर किए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''विदेश में रह रहे कश्मीरी हिंदुओं ने प्लेन में सफर करते हुए राहुल गांधी को घेर लिया और पूछा कि उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का विरोध क्यों किया.''
स्टोरी लिखते समय तक वीडियो को 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
वायरल वीडियो को फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ-साथ कई दूसरे यूजर्स ने भी शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
दावे में प्लेन, राहुल गांधी और कश्मीरी के बारे में बताया गया है. इसलिए, हमने यहां से संकेत लेकर गूगल पर जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें 25 अगस्त 2019 की Scroll पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इसमें पत्रकार अरुण कुमार सिंह के ट्वीट का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वायरल वीडियो का ज्यादा क्लीयर वर्जन था.
स्टोरी के मुताबिक, 24 अगस्त 2019 को राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और सीताराम येचुरी सहित कई विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा था. उन्हें सुरक्षा कारणों से श्रीनगर एयरपोर्ट के बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिली थी. स्टोरी में आगे बताया गया है कि राहुल जब नई दिल्ली के लिए, वापसी की फ्लाइट पर थी, तभी एक महिला राहुल गांधी से बात करने आई और कश्मीरियों की आपबीती सुनाई.
बता दें कि तब राहुल गांधी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां का जायजा लेने पहुंचे थे.
महिला को वीडियो में ये कहते सुना जा सकता है:
हम देख नहीं पाते हैं. 10 साल के छोटे-छोटे बच्चे हैं. वो स्कूल नहीं जा पाते. वो एक-दूसरे को ढूंढने के लिए घर से निकले, तो उन्हें पकड़ लिया जाता है. मेरा भाई दिल का मरीज है. वो अपने बच्चों को ढूंढने निकला था. उसे पकड़ लिया और 10 दिनों तक उसका पता नहीं चला. हम हर तरह से परेशान हैं.
तब अरुण कुमार के इस वीडियो को प्रियंका गांधी ने भी शेयर कर ट्वीट में लिखा था, ''ये अभी और कितने समय तक चलेगा? ये उन लाखों लोगों में से एक हैं जिन्हें चुप करा दिया जाता है और ''राष्ट्रवाद'' के नाम पर कुचल दिया जाता है. ये उनके लिए है जो विपक्ष पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हैं.''
पूरे वीडियो में महिला को सिर्फ अपनी समस्याएं बताते सुना जा सकता है. वीडियो में वो कहीं भी राहुल गांधी से ऐसा कोई सवाल पूछती नहीं दिख रही हैं, जिसमें उन्होंने कहा हो कि राहुल ने कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी का विरोध क्यों किया.
मतलब साफ है कि वायरल दावा झूठा है. वीडियो में दिख रही महिला कश्मीरियों की समस्या और अपनी आपबीती राहुल गांधी से बताते दिख रही हैं. जिसे इस झूठे दावे से शेयर किया गया कि राहुल गांधी का प्लेन में कश्मीरी हिंदुओं ने विरोध किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)