अमिताभ बच्चन (Amitab Bacchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की करीब एक मिनट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे शेयर कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर तंज किया जा रहा है.
क्या है वीडियो में?: इस वीडियो क्लिप में अमिताभ शो कंटेस्टेंट भूपेंद्र से सवाल पूछते दिख रहे हैं ''इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है?"
साथ ही, जवाबों के विकल्प में इन चार नेताओं के नाम भी बताए जाते हैं- मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र पटेल.
इसके जवाब में कंटेस्टेंट जवाब में शिवराज सिंह चौहान का नाम लेते दिख रहे हैं. वीडियो में आगे अमिताभ भूपेंद्र के जवाब को सही बताते हुए कहते हैं कि शिवराज सिंह मध्य प्रदेश के 18 साल से सीएम हैं, जिन्होंने घोषणाएं तो खूब कीं लेकिन का नहीं किया.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. ऐसे में ये वीडियो मध्य प्रदेश से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है?: वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है.
कौन बनेगा करोड़पति में ऐसा कोई भी सवाल नहीं पूछा गया. बल्कि, इसकी जगह कोई और सवाल पूछा गया था, जिसे एडिट कर ये सवाल अलग से जोड़ दिया गया है.
इसके अलावा, वीडियो में दिखने वाले केबीसी कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने भी वीडियो जारी कर इस वीडियो को एडिटेड बताया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: यूट्यूब पर हमने कीवर्ड सर्च के जरिए इस वीडियो का ओरिजनल वर्जन ढूंढा.
ये वीडियो हमें KBC India के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 20 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया था.
वीडियो टाइटल के मुताबिक, ये वीडियो कौन बनेगा करोड़पति शो के 14वें सीजन का है.
वायरल वीडियो में अमिताभ 6वें सवाल पर 'घोषणा मशीन' वाला सवाल पूछते दिख रहे हैं. इसलिए, हमने ओरिजनल वीडियो के 6वें सवाल पर जाकर देखा.
वीडियो के 18वें मिनट 54वें सेकेंड से देखा जा सकता है. अमिताभ सवाल पूछते हैं, ''इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है.''
इसके विकल्पो में साइना, पीकू, भाग मिल्खा भाग और शाबाश मिट्ठू के नाम दिए जाते हैं.
इस सवाल का भूपेंद्र सही जवाब देकर 20000 रुपये जीत जाते हैं.
असली वीडियो और एडिटेड वीडियो के 6वें सवाल के बाद के कीफ्रेम में समानता: हमने दोनों वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम्स की तुलना की. दोनों वीडियोम में समानताएं आप नीचे देख सकते हैं.
(सभी फोटो देखने के लिए स्वाइप करें)
इसके अलावा, वायरल वीडियो और ओरिजनल वीडियो के 6वें सवाल के बीच तुलना भी आप नीचे देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के फैक्ट चेक हैंडल ने भी वीडियो को बताया फर्जी: मध्य प्रदेश सरकार के फैक्ट चेक फेसबुक हैंडल 'Jansampark Fact Check' ने भी कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी का एक वीडियो पोस्ट कर इसे फर्जी बताया है.
इस वीडियो में भूपेंद्र चौधरी बताते दिख रहे हैं कि ये सवाल उनसे पूछा ही नहीं गया, बल्कि इसकी जगह कोई दूसरा सवाल पूछा गया था.
निष्कर्ष: साफ है 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज करने वाला ऐसा कोई सवाल नहीं पूछा गया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)