केरल विधानसभा चुनाव 2021 के बीच 2017 की कुछ रिपोर्ट्स शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केरल में बीजेपी कैंडिडेट एन श्रीप्रकाश ने वोटर्स से अच्छी क्वालिटी का बीफ उपलब्ध कराने का वादा किया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर इसे हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं.
दावा
4 मार्च को कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट शेयर कर ट्वीट किया - “BJP candidate in Kerala promises clean, good quality beef to voters. Hypocrisy thy name is BJP. Bhakt log bajav tali
ट्वीट का हिंदी अनुवाद है - केरल में बीजेपी कैंडिडेट ने वोटरों से अच्छे बीफ का वादा किया. भक्त लोग बजाओ ताली.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने एक-एक कर वायरल हो रहे बुलेटिन और 2017 के आर्टिकल को चेक किया.
वायरल बुलेटिन
यूट्यूब पर ‘India TV Kerala BJP beef’ कीवर्ड सर्च करने से हमें 3 अप्रैल, 2017 को अपलोड किया गया एक बुलेटिन मिला. वीडियो में वही विजुअल हैं, जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.
बुलेटिन के मुताबिक 2017 में हुए उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट एन श्रीप्रकाश ने अच्छी क्वालिटी का बीफ उपलब्ध कराने का वादा किया था.
बुलेटिन में एंकर को ये भी कहते सुना जा सकता है कि ये विधानसभा उपचुनाव का वीडियो है. हालांकि, फाइनेंशियल एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मलप्पुरम लोक सभा सीट पर हुए उपचुनाव का है.
वायरल आर्टिकल
हिंदुस्तान टाइम्स का आर्टिकल अप्रैल 2017 का है, ये डेटलाइन से ही साफ हो रहा है.
आर्टिकल के मुताबिक बीजेपा प्रत्याशी ने कहा कि
मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में क्वालिटी बीफ मिलना सुनिश्चित करूंगा. मेरे विरोधी सिर्फ हमारी पार्टी की छवि खराब करने के लिए बीफ बैन का मुद्दा उठाते हैं.
द क्विंट की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वालिटी बीफ का वादा करने के बाद श्री प्रकाश ने सफाई देते हुए कहा था कि वे गौ हत्या के खिलाफ हैं.
एनडीटीवी, इडिया टुडे ने भी 2017 में इस मामले को रिपोर्ट किया था. मतलब साफ है कि बीजेपी कैंडिडेट द्वारा वोटरों से अच्छी क्वालिटी के बीफ का वादा करने का मामला 3 साल पुराना है, इसे केरल विधानसभा 2021 से जोड़कर हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)