ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल : फिलिस्तीन के समर्थन में निकली रैली में नहीं थे इटली के झंडे, ये रहा सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गाजा के लोगों के समर्थन में निकाली गई एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे केरल (Kerala) की वेलफेयर पार्टी ने आयोजित किया था.

क्या है दावा ? : वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता फिलिस्तीनी झंडे की जगह इटली का झंडा फहरा रहे हैं.

किसने किया दावा ? : ये दावा बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर सिंह बग्घा (Tejinder Singh Bagga) ने अपने वेरिफाइड X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया गया. साथ ही France News 24 ने भी यही दावा किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये दावा फेसबुक और X दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

पर .. ? : वीडियो में दिख रहा लाल, सफेद और हरे रंग का झंडा 'Welfare Party Kerala' पार्टी का है इटली का नहीं.

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने नोटिस किया कि प्रदर्शन में शामिल लोगों के हाथ में 'केरल वेलफेयर पार्टी' के बैनर हैं.

केरल वेलफेयर पार्टी के बैनर

फोटो : फेसबुक/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब इसे कीवर्ड के तौर पर सर्च करने पर हमें संस्था से जुड़ी और जानकारी इसके वेरिफाइड फेसबुक पेज पर मिली. पेज की प्रोफाइल फोटो वायरल वीडियो में दिख रहे झंडों से मिलती है, जिसमें लाल, सफेद और हरे रंग की पट्टियां दिख रही हैं. साथ में झंडे के बीच में गेहूं का चिन्ह दिख रहा है.

झंडे पर पार्टी का चिन्ह देखा जा सकता है 

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल फोटो को हमने इटली के झंडे से मिलाकर देखा. देखा जा सकता है कि वेलफेयर पार्टी का झंडा इटली के झंडे से थोड़ा मिलता है, पर ये एक झंडा नहीं है. दोनों झंडों में फर्क भी देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो में इटली का झंडा नहीं है

सोर्स: Facebook/Wikimedia Commons/Altered by Quint Hindi

पार्टी ने 17 अक्टूबर को फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के विजुअल भी शेयर किए थे. पोस्ट में जिक्र किया गया है कि ये रैली केरल के कोझिकोड में स्थित मुथालाकुल्लम मैदान में निकाली गई थी.

गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर के जरिए हम ये पुष्टि करने में भी कामयाब रहे कि ये वीडियो कोझिकोड की पटाला मस्जिद के पास की सड़क की है.

केरल के कोझिकोड में स्थित मस्जिद के पास निकाली गई थी ये रैली

फोटो : फेसबुक/गूगल मैप/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी के X अकाउंट से कई पोस्ट भी किए गिए, जिनमें स्पष्ट किया गया है कि फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई उनकी रैली को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.

पार्टी ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक दावों को लेकर पोस्ट भी किए हैं

फोटो : X/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : केरल की वेलफेयर पार्टी की तरफ से फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि रैली में इटली के झंडे देखे गए.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×