सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं 'अगर मोदी जी 400 पार करेंगे, तो आरक्षण को भी खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे.'
दावा: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के बीच वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता किरोड़ी लाल सरकार बनने पर संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की घोषणा कर रहे हैं.
वीडियो को किसने शेयर किया ?: इस वीडियो को कांग्रेस नेता उदित राज समेत अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया गया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक X पर इस पोस्ट को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां, यहां देख सकते हैं.) (ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां, यहां देख सकते हैं.)
क्या यह दावा सही है ?: नहीं, यह दावा सही नहीं है. किरोड़ी लाल मीणा के अधूरे वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
पूरे वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि, "ऐसा है एक भ्र्म कांग्रेसियों ने फैला दिया है कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म कर देंगे और संविधान को भी बदल देंगे यह भ्र्म योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में चलाया जा रहा है."
वह आगे कहते हैं कि, "इनको गुमराह करके भोले भाले लोगों का वोट लेना चाहते हैं. मोदी जी ने खुद ने बाड़मेर में कह दिया कि अगर खुद बाबासाहेब भी इस धरती पर जाए तो संविधान नहीं बदल सकते हैं. कल अमित शाह भी कह गए की आरक्षण में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी."
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? इस वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में 1st India News का लोगो लगा हुआ था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने Youtube पर यह कीवर्ड सर्च किए, "1st india news kirodi lal meena"
हमारी सर्च में हमें पहला ही वीडियो 1st India News का एक फैक्ट चेक वीडियो मिला जिसमें उन्होंने वायरल क्लिप और असली क्लिप दोनों के बीच के अंतर को दिखाया था.
1st India News ने अपनी इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को फर्जी बताया था. हमारी सर्च को आगे बढ़ाते हुए हमने अब Youtube पर यह कीवर्ड सर्च किए - 'आरक्षण को लेकर Kirodi Lal Meena का बयान'
हमारी सर्च में हमें राजस्थान के मंत्री के असली वीडियो की क्लिप मिल गई. जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे थे "ऐसा है एक भ्र्म कांग्रेसियों ने फैला दिया है कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म कर देंगे और संविधान को भी बदल देंगे यह भ्रमक योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में चलाया जा रहा है."
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने Kirodi Lal Meena के X अकाउंट को ढूंढा. अपने X अकाउंट पर उदित राज की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए उन्होंने पूरा वीडियो अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया था.
वीडियो के आखिर में किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं कि मैं Om Birla जी के समर्थन में यहां आया हूं. Om Birla राजस्थान में कोटा-बूंदी सीट से लोकसभा के उम्मीदवार हैं.
इस वीडियो के लोकेशन और तारीख की हम स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाए. लेकिन यह वीडियो 1st India News के Youtube चैनल पर 22 अप्रैल को अपलोड किया गया है.
निष्कर्ष: आरक्षण और संविधान पर बात करते राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अधूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)